नायडू मेडिकेयर एंड रिसर्च सेंटर में सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के परसाही गांव की एक गर्भवती महिला को तेज प्रसव पीड़ा के चलते भर्ती कराया गया था। स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. नायडू कुमारी ने बिना वक्त गंवाए तत्काल सर्जरी की। लेकिन जो हुआ उसकी किसी को उम्मीद नहीं थी।
महिला ने एक साथ दो बच्चों को जन्म दिया, दोनों का सिर एक-दूसरे से जुड़ा हुआ है, लेकिन शरीर अलग-अलग। इनमें से एक बच्चा मृत पैदा हुआ, जबकि दूसरा जीवित था। नायडू मेडिकेयर एंड रिसर्च सेंटर की डॉ. नायडू कुमारी के मुताबिक इस तरह के केस को कॉनजॉइन्ड ट्विन्स कहा जाता है। यह एक अत्यंत दुर्लभ चिकित्सकीय स्थिति होती है। इस बच्चे के जन्म के बाद इसे अभिभावक ले जाना नहीं चाहते थे.
इस अजूबे बच्चे के जन्म की खबर फैलने के बाद इसे देखने को अस्पताल में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

No comments: