मृतका बिहारीगंज थाना क्षेत्र की निवासी थी और तीन माह पूर्व आलमनगर ननिहाल आई थी. इस बाबत मृतक की माँ एवं मामा ने बताया कि मृतका शुक्रवार की रात लगभग 10 बजे गांव मे ही चल रहे रामधुनी देखकर मृतका एवं उसकी माँ एवं भाई घर आये और खाना खाकर सो गए. सुबह जब अपनी लड़की को नहीं देखी तो खोजबीन करने लगी. ग्रामीण जब खेत गए तो एक बच्ची का शव देखकर शोर करने लगे तब बच्ची की पहचान हुई. स्थानीय लोगों ने बताया कि हत्या बेहद नृशंस तरीके से की गई थी.
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार घटना स्थल पर पहुँच कर जायजा लिया एवं शव को अन्त्यपरीक्षण हेतु भेज दिया. इस बाबत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि FSL की टीम जांच करेगी. दुष्कर्म समेत सभी बिन्दु पर जांच की जा रही है.
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)

No comments: