शुभकामना देते हुए डॉ. वंदना कुमारी ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर कहा कि दही हंडी पारंपरिक उत्सव जो मुख्यतः महाराष्ट्र के थाने में मनाया जाता है, यह संस्कृति के झलक हमारे बच्चों को भी मिले इसी उद्देश्य से या आनंददाई मनोरंजन और आकर्षक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कहा कि पूरा देश कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में डूबा हुआ है वासुदेव कृष्ण गीता में कम पर अर्जुन को उपदेश देकर मानव जीवन को कर्म को ईश्वर बताने वाले नंदलाल, कान्हा, कन्हैया, गोपाल बाल गोपाल, लडडू गोपाल, भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं.
स्कूल के छात्रों ने दही हंडी कार्यक्रम में भाग लिया. सुरंजन कुंडू ,अंजलि गांगुली, सचिव गजेंद्र कुमार ,सुरेश कुमार वर्मा सहित सभी बच्चे गोविंदा आला के गाने पर झूमते गाते नजर आए.

No comments: