हादसे में घायल बालक और चालक को स्थानीय लोगों की मदद से कुमारखंड सीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही बालक की हालत बिगड़ गई और परिजन उसे मुरलीगंज पीएचसी लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान मुरलीगंज थाना क्षेत्र के दिघी वार्ड-4 निवासी अवधेश मंडल के पुत्र अमन कुमार (10) के रूप में हुई है। वहीं घायल ई-रिक्शा चालक सिकरहटी वार्ड-9 निवासी रामचंद्र दास हैं, जिनका इलाज सदर अस्पताल मधेपुरा में चल रहा है। हादसे के बाद पुलिस ने क्षतिग्रस्त ई-रिक्शा और चारपहिया वाहन को जब्त कर थाना लाया है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)

No comments: