कार्यक्रम में भाजपा नेता एवं बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू, केन्द्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर, विधान पार्षद ललन सर्राफ, राकपा नेत्री रेखा देवी समेत कई दिग्गज नेताओं ने शिरकत की। सम्मेलन में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
केन्द्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर का बयान
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर ने कहा कि एनडीए सरकार ने गरीबों, किसानों और वंचितों के लिए अभूतपूर्व कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हर वर्ग के हित में योजनाएं चला रही है। ठाकुर ने तबीयत ठीक नहीं रहने के कारण बीच में ही कार्यक्रम से लौटने की बात कही।
मंत्री नीरज कुमार बबलू का बयान
मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कांग्रेस, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में जो विकास हुआ, उसे भुलाया नहीं जा सकता। कोरोना जैसी महामारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के लिए आयुष्मान कार्ड, राशन, वैक्सीन और इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई।”
उन्होंने आगे कहा कि “कश्मीर की बेटियों का सुहाग आतंकियों ने उजाड़ा था। प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। आज पूरे देश में विकास हो रहा है, हिंदू समाज का सम्मान बढ़ा है और राम मंदिर का निर्माण हुआ। कांग्रेस ने कभी मंदिर निर्माण में एक ईंट तक नहीं लगाई।”
विधान पार्षद ललन सर्राफ का बयान
विधान पार्षद ललन सर्राफ ने कहा कि बीते 20 वर्षों में एनडीए सरकार ने शिक्षा, सड़क, पुल-पुलिया, बिजली और रोजगार के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम किया है। उन्होंने कहा कि “2025 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनी तो 2030 तक एक करोड़ युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। हर गांव पक्की सड़क से जुड़ चुका है, सुरक्षा पेंशन और मुफ्त राशन योजना ने आम लोगों को राहत दी है।”
अन्य नेताओं का संबोधन
हम सेक्युलर पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष मंजू सरदार ने कहा कि सिंहेश्वर विधानसभा से एनडीए गठबंधन का जो भी प्रत्याशी बनेगा, उसे जिताने के लिए कार्यकर्ता तन-मन-धन से जुटेंगे। वहीं हम सेक्युलर पार्टी के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कमाल परवेज आलम ने कहा कि दशरथ मांझी की तरह एनडीए कार्यकर्ता भी हर मुश्किल को पार करेंगे।
सम्मेलन में हम सेक्युलर पार्टी के जिलाध्यक्ष चंदन ऋषिदेव, लोजपा जिलाध्यक्ष दिनेश पासवान, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अरुण कुमार सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष संजय गांधी, भाजपा नेता प्रभाष चौपाल, गौतम राणा, नवीन कुमार, विष्णु यादव, प्रो. मनोज कुमार यादव, प्रो. प्रमोद यादव समेत कई वक्ताओं ने अपनी बातें रखीं।
इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी, हम सेक्युलर पार्टी के नेता सुरेंद्र सरदार, मुखिया राजीव कुमार, मुखिया प्रतिनिधि सह जदयू उपाध्यक्ष पारस मणि यादव, चंदन कुशवाहा, रतन कुमार झा, रतन यादव समेत एनडीए गठबंधन के पदाधिकारी व सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)

No comments: