कार्यक्रम का शुभारंभ मठ के महंत श्री गिरधर दास जी महाराज, पार्षद प्रतिनिधि बृजेश यादव, एनर्जी यूथ फाउंडेशन के संस्थापक ई. विजय प्रभात, युवा व्यवसायी प्रकाश भगत एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार व कोषाध्यक्ष सोनू कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान अतिथियों और कलाकारों को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
श्री गणेश वंदना से प्रारंभ हुए भक्ति जागरण में सुप्रसिद्ध भजन गायिका रानी मनजीत कौर और भजन गायक आर्यन राज ने अपने सुमधुर स्वर और ऊर्जावान प्रस्तुति से ऐसा माहौल बनाया कि श्रोता झूमने और नृत्य करने पर मजबूर हो गए। रानी मनजीत कौर ने मैथिली, भोजपुरी और हिंदी में एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।
वहीं कोलकाता से आई सचिन एंड कंपनी की टीम ने अद्भुत और भावपूर्ण झांकियां प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और पूरा माहौल भक्ति एवं उत्साह से सराबोर हो गया।

No comments: