अर्चना ने बताया कि वह सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सामने स्थित ब्रह्मा कुमारिज ईश्वरीय विश्वविद्यालय में रक्षा बंधन कार्यक्रम में भाग लेने के बाद घर लौट रही थीं। रास्ते में काले रंग की बाइक पर सवार दो युवक उनका पीछा कर रहे थे। जैसे ही वह अपने घर के सामने पहुंचीं, बाइक के पीछे बैठे युवक ने झपट्टा मारकर करीब 11 ग्राम वजन का सोने का चेन खींच लिया और गौशाला चौक की ओर भाग निकला।
घटना की सूचना तुरंत मुरलीगंज थाना पुलिस को दी गई। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, हालांकि अभी तक इस संबंध में कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में हाल के दिनों में बाइक चोरी और चेन छिनतई की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। नगर पंचायत में लगे अधिकांश सीसीटीवी कैमरे लंबे समय से बंद हैं, जिसके चलते पुलिस को अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी में कठिनाई हो रही है।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 08, 2025
Rating:


No comments: