मधेपुरा जिले के कुमारखंड निवासी एवं कोलकाता में पुलिस महानिदेशक (क्राइम ब्रांच) पद से सेवानिवृत्त बीके सिंह (आईपीएस) का श्राद्धकर्म रविवार को दिल्ली में उनके बड़े पुत्र व वरीय अधिवक्ता अजित कुमार सिंह के आवास पर सम्पन्न हुआ। परिवारजन, मित्रमंडली, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों ने उपस्थित होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
उल्लेखनीय है कि बीके सिंह का 28 जुलाई को 86 वर्ष की आयु में दिल्ली में इलाज के दौरान निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार 30 जुलाई को दिल्ली के लोधी रोड स्थित दयानंद मुक्तिधाम श्मशान घाट पर सम्पन्न हुआ था, जिसमें उनके बड़े पुत्र ने मुखाग्नि दी थी।श्राद्धकर्म में उनकी धर्मपत्नी सुशिला देवी, छोटे पुत्र विश्वजीत सिंह, सीबीआई के पूर्व ज्वाइंट डायरेक्टर व बड़े भाई एनके सिंह (सेवानिवृत्त डीजीपी), छोटे भाई सुशील कुमार सिंह, भतीजे प्रदीप सिंह,रोहित कुमार सिंह, ननिहाल मलयपुर व कुमारखंड से आए परिजन शामिल हुए।ग्रामीणों सहित परिचितों की उपस्थिति ने उनके प्रति गहरे सम्मान को दर्शाया।
दिवंगत बीके सिंह के बड़े भाई व सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर रह चुके सेवानिवृत्त डीजीपी एनके सिंह ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मैंने भरत सरीखे भाई को खो दिया है। मैं दिवंगत बीके के समर्पण की भावना को ताउम्र संजोकर रखूंगा। भतीजा प्रदीप सिंह ने भावुक होकर कहा उनका जाना हमारे चाचा का ही नहीं, एक मार्गदर्शक और प्रेरक व्यक्तित्व का खोना है। उनकी सीख और आशीर्वाद जीवनभर साथ रहेंगे। वहीं समाजसेवी नन्द कुमार सिंह ने बताया कि वे बड़े पद पर रहते हुए भी हमेशा आमजन से जुड़े रहे। उनका दरवाजा हर जरूरतमंद के लिए खुला रहता था।
(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)

No comments: