STET अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के खिलाफ NSUI कार्यकर्ताओं ने किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन

STET अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के खिलाफ आज मधेपुरा में NSUI कार्यकर्ताओं ने प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय के मुख्यद्वार पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने घंटों नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया।  

पुतला दहन का नेतृत्व कर रहे एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि बिहार की डबल इंजन की सरकार सत्ता के अहंकार में अंधी हो चुकी है । पुलिसिया दमन के सहारे राज्य के जनता पर शासन करना चाहती है । कल पटना में STET अभ्यर्थी शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर परीक्षा आयोजित कराने की मांग कर रहे थे लेकिन सरकार ने तानाशाही और दमन के प्रकाष्ठा के सभी सीमाओं को पार कर दिया। छात्रों पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज की गई, कई छात्रों को पुलिस पैर से कुचल रहे थे । आजाद भारत के इतिहास में छात्र - नौजवान के साथ इस तरह की बर्बर कार्रवाई कभी नहीं हुई । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छात्र को पैर से मारने और कुचलने वाले पुलिस कर्मी को अविलंब बर्खास्त करे अन्यथा परिणाम भयानक होगा । 

प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि छात्र और नौजवानों की आवाज को कुचलकर मोदी और नीतीश सत्ता में सुरक्षित नहीं रहने वाले है । हर वर्ष दो बार STET का आयोजन कराने का घोषणा करनी वाली सरकार से जब छात्र बहाली से पूर्व एकबार भी आयोजन के लिए मांग करते है तो सरकार उनको पुलिस से कुचलवा रही है । सरकार के दमन से छात्रों के सवाल दबने वाली नहीं है । पटना में STET अभ्यर्थियों पर हुई दमनात्मक कार्यवाही के लिए सरकार माफी नहीं मांगती है और छात्र को पैर से मारने वाले पुलिस कर्मी को बर्खास्त नहीं किया जाता है तो NSUI आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है । 

विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से एनएसयूआई जिला महासचिव नवीन कुमार, जिला सचिव सोनू कुमार, प्रखंड संयोजक आशीष कुमार, रणधीर कुमार, अमरजीत कुमार, आलोक कुमार, मनीष कुमार, मौसम झा, महफूज अंसारी, कन्हैया कुमार, दिलखुश कुमार, शाहनवाज, गौतम कुमार समेत दर्जनों एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद थे. 

STET अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के खिलाफ NSUI कार्यकर्ताओं ने किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन STET अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के खिलाफ NSUI कार्यकर्ताओं ने किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 08, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.