![]() |
डॉ. एस. के. सुमन (दायें) |
डॉ. सुमन 1996 बैच के प्राध्यापक हैं। उन्होंने अपने शैक्षणिक करियर की शुरुआत बिहार विश्वविद्यालय से की थी। वर्ष 1999 में उन्होंने भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय का रुख किया और के. पी. कॉलेज, मुरलीगंज में प्राध्यापक के रूप में कार्य किया। इसके पश्चात उनका स्थानांतरण पूर्णिया कॉलेज, पूर्णिया हुआ, जहां उन्होंने कम्युनिटी कॉलेज के नोडल इंचार्ज और कोऑर्डिनेटर के रूप में भी कार्यभार संभाला।
पूर्णिया विश्वविद्यालय के गठन के बाद डॉ. सुमन विभिन्न प्रशासनिक पदों पर सक्रिय रहे। वे दो वर्षों तक गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, धमदाहा के प्रभारी प्राचार्य भी रहे। इसके अलावा वे विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स इंचार्ज, एनएसएस इंचार्ज, संकायाध्यक्ष, कॉलेज विकास परिषद (सीसीडीसी) के समन्वयक और डीन (मानविकी) जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं।
पदभार ग्रहण करने के बाद डॉ. सुमन ने कहा, “बीएसएस कॉलेज का 65 वर्षों का गौरवशाली इतिहास रहा है। इस शिक्षा मंदिर को सेवक की तरह उच्चतम शिखर पर ले जाने का प्रयास करूंगा। अनुशासन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का वातावरण बनाना हमारी प्राथमिकता होगी।”
इस अवसर पर डॉ. रणधीर कुमार सिंह, डॉ. साईदा बानो, डॉ. पायल आइच, प्रो. अनामिका यादव, डॉ. विवेकानंद सरकार, डॉ. सत्येंद्र राय, प्रो. मितेश सिंह सहित कई शिक्षक और कर्मचारी मौजूद थे। बताते चलें कि डॉ. एस. के. सुमन मुरलीगंज निवासी हैं

No comments: