मौके पर मौजूद विद्यालय के निदेशक दिनेश कुमार के द्वारा सर्वप्रथम सभी अतिथियों का पाग और शाल से सम्मानित किया गया. मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि कुमारी विनीता भारती ने कही कि मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि जिस वार्ड से मैंने अपने राजनीति जीवन की शुरुआत की हूँ उसी उसी वार्ड में स्थित सेंट्रल विद्या मंदिर के छात्र लगातार नवोदय - नेतरहाट - सिमुलतल्ला और अब सैनिक स्कूल में सफलता पाई है. इसके लिए हम विद्यालय परिवार सहित स्कूल के निदेशक दिनेश बाबू को बधाई देते हैं साथ ही साथ तीनो बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं.
विद्यालय के निदेशक दिनेश कुमार ने कहा कि हमारे पास ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चें लागातार यहाँ से सेलेक्ट होकर अच्छे जगहों पर जा रहे हैं जो हमारे लिए गर्व की बात है. लगातार छात्रों के सिलेक्शन से हमें हमारे बच्चे ने गौरवान्वित होने का मौका दिया है.
कार्यक्रम में अशोक यादव, किशोर यादव, रविकांत यादव, मो• अफजल, मो सादिक, मो• तनवीर, अमित कुमार, सिंटू यादव, मनीष कुमार, मंजेश कुमार, विक्रम कुमार, प्रिंस यादव, पुरुसोत्तम प्रिंस, राजदीप यादव, मंगल राम, अनीता देवी, संगम कुमारी, सोनम भारती सहित दर्जनों गार्जियन सहित दर्जनों छात्र मौजूद रहे.

No comments: