कलश यात्रा की शुरुआत भतखोड़ा बाजार स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण से हुई। गाजे-बाजे के साथ निकली इस यात्रा में 501 कन्याओं ने भाग लिया, जिन्होंने सिर पर कलश धारण कर पूरे बाजार का भव्य भ्रमण किया। बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु पीले वस्त्र धारण कर इस यात्रा में शामिल हुईं। यात्रा द्वारका टोला ठाकुरबाड़ी होते हुए सोनाय महाराज स्थान तक गई और पुनः दुर्गा मंदिर प्रांगण में आकर संपन्न हुई।
31 मार्च से 6 अप्रैल तक प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से संध्या 7:00 बजे तक जीतापुर NH 107 पर सड़क के उत्तर भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। इस सात दिवसीय कथा में हरिद्वार से पधारीं देवी राधा किशोरी जी अपने प्रवचनों से श्रद्धालुओं को भक्ति और आध्यात्म का ज्ञान प्रदान करेंगी। प्रवचन का विशेष प्रसारण साधना टीवी पर भी दिखाया जाएगा.
भागवत कथा के आयोजन को लेकर स्थानीय श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा गया। आयोजन समिति ने बताया कि कथा के दौरान रोजाना भजन-कीर्तन और प्रवचन होंगे, जिसमें श्रद्धालु कृष्ण भक्ति में लीन हो सकेंगे। 7 अप्रैल को भक्तों के लिए प्रसाद और भंडारे की भी विशेष व्यवस्था की गई है।
इस आयोजन से समूचे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बन गया है। भक्तों का मानना है कि इस तरह के धार्मिक आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं और आध्यात्मिक चेतना को जागृत करते हैं।
कलश यात्रा यात्रा को सफल बनाने में कमेटी के अध्यक्ष अनिल सिंह, सचिव पिंटू साह, सुधीर सिंह, प्रमोद गुप्ता, संतोष साह, पंकज गुप्ता, राजीव सिंह, भोपाल सिंह, जनार्दन स्वर्णकार, पुष्पराज सिंह, चंदन साह, मनोज साह, धीरज सिंह, अविनाश सिंह, अनुज, अंकुश, विकास, राणा, बाबुल, मुन्ना, मनीष, कैलाश, बंटी एवं भतखोड़ा पंचायत के जनप्रतिनिधियों का भी योगदान रहा।

No comments: