मुरलीगंज के काशीपुर वार्ड 1 स्थित ईदगाह पर पहुँच कर नमाँज़ अदा किया व एक-दूसरे के गले मिल कर ईद की मुबारक दी। सुबह से ही ईदगाहों में नमाज अदा करने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नए कपड़े पहनकर ईदगाहों में नमाज अदा की और एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी।
ईद की नमाज अदा करने के बाद लोगों ने अपने परिजनों और दोस्तों के घर जाकर सेवईं और मीठे पकवानों का आनंद लिया। पूरे नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में भाईचारे और सौहार्द का माहौल देखने को मिला। छोटे बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला, उन्होंने नए कपड़े पहने और अपने बड़ों से ईदी प्राप्त की।
प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल पूरी सतर्कता के साथ तैनात रहे ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। ईदगाहों के बाहर सफाई और पेयजल की भी उचित व्यवस्था की गई थी।
वहीं, हिन्दू समुदाय के लोगों ने भी मुस्लिम भाइयों को ईद की बधाई दी और उनके इस खुशी के अवसर में शामिल हुए। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी लोगों को ईद की शुभकामनाएँ दीं। ईद के इस पावन अवसर पर पूरे प्रखंड में प्रेम, सौहार्द और आपसी भाईचारे का संदेश देखने को मिला।

No comments: