हालांकि आग लगने के कारण का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. आग को देखकर स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल उत्पन्न है, क्योंकि स्टील एंड फर्नीचर हाउस की फैक्ट्री के चारो तरफ लोगों के आवासीय मकान हैं.
कुछ देर के बाद मौके पर पहुंची मुरलीगंज से अग्निशमन विभाग की छोटी दमकल की गाड़ी एवं स्थानीय लोगों के मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. इस दौरान गोदाम से फर्नीचर के समान निकलने का भी प्रयास किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि यहां पर स्टील और लकड़ी के फर्नीचर का सामान बनाया जाता था और ग्राहकों को बेचने के लिए फर्नीचर का पूरा सामान के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक आइटम भी रखे गए थे, जिसकी खुदरा एवं होलसेल में बिक्री की जाती थी.
स्थानीय लोगों के द्वारा बताया जा रहा है कि इस आगलगी की घटना में लाखों की क्षति होगी. लेकिन दुकान का मालिक बदहवास है और लोगों में अफरातफरी का माहौल है. इसलिए आग लगने का स्पष्ट कारण और क्षति का आकलन फिलहाल नहीं हो पाया है. खबर प्रकाशित होने तक स्थानीय लोग और मुरलीगंज से पहुंची अग्निशमन विभाग के कर्मियों के द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा था।
Reviewed by Rakesh Singh
on
March 04, 2025
Rating:


No comments: