विभिन्न छात्र संगठनों की संयुक्त बैठक, कई मागों को लेकर बनाई आन्दोलन की रणनीति

बीएन मंडल विश्वविद्यालय के प्रशासनिक परिसर स्थित बैठक शेड स्थल पर विभिन्न छात्र संगठनों (एनएसयूआई, छात्र राजद, छात्र जदयू,आइसा, एआईएसएफ, छात्र लोजपा, भीम आर्मी) की संयुक्त बैठक आयोजित हुई.

बीएनएमयू कुलपति के द्वारा लगातार पक्षपातपूर्ण और बिहार विश्वविद्यालय एक्ट के विपरीत कार्य करने, छात्र हितों की मूलभूत समस्या और वर्षों से लंबित मांगों को लेकर छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष सोनू यादव की अध्यक्षता और एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार के संचालन में एक बैठक आयोजित किया गया. जिसमें सभी छात्र संगठन ने सर्वसम्मति से "बीएनएमयू बचाओ छात्र न्याय आंदोलन" चलाने का प्रस्ताव पारित किया किया, जो कि विभिन्न चरण में तय किया गया है. संयुक्त छात्र संगठन के बैठक में पारित प्रस्ताव में कहा गया है कि बीएनएमयू मुख्यालय एवं अन्य कॉलेजों में बिहार स्टेट विश्वविद्यालय एक्ट के तहत अक्षरशः पालन कर पदाधिकारी की हो नियुक्ति. विश्वविद्यालय मुख्यालय एवं कई कॉलेजों में एक ही शिक्षक को चार-पांच पद दे दिया गया जिससे छात्र हितों का कार्य प्रभावित हो रहा है इसलिए एक शिक्षक एक पद का नियम पालन हो. पूर्व से विजिलेंस जांच या अन्य जांच के आरोपी शिक्षक को जांच पूरी होने तक विश्वविद्यालय के महत्वपूर्ण पदों से हटाया जाए. छठे दीक्षांत समारोह के दौरान छात्रों को त्रुटि पूर्ण प्रमाण पत्र महामहिम कुलाधिपति के हाथों से निर्गत करवाना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है. इसलिए बड़े पैमाने पर मूल प्रमाण पत्र में गड़बड़ी करने वाले पदाधिकारी एवं संबंधित एजेंसी पर कार्रवाई हो और दीक्षांत समारोह में की गई खर्च सार्वजनिक हो.

विश्वविद्यालय मुख्यालय स्थित पीजी डिपार्टमेंट एवं अंगीभूत कॉलेजों में संबंधित विषय के शिक्षक रहते हुए भी उस विषय के पीजी जैसे महत्वपूर्ण डिपार्मेंट में ताला लटका है या दूसरे विषय के शिक्षक को प्रभार दिया गया है. जिससे छात्रों का भविष्य अंधकार में है ऐसे विषय में विवाह का अध्यक्ष की नियुक्ति अविलंब की जाए. विश्वविद्यालय मुख्यालय स्थित प्रशासनिक परिसर और नॉर्थ कैंपस में छात्रों की मूलभूत सुविधा पानी बिजली शौचालय सुरक्षा, गर्ल्स कॉमन रूम, कैंटीन मेडिकल उपचार केंद्र का इंतजाम हो. विश्वविद्यालय मुख्यालय एवं अंगीभूत महाविद्यालय में पूर्व से बने गर्ल्स हॉस्टल चालू हो एवं पांच सौ छात्रों का बॉयज हॉस्टल सभी कॉलेज समेत विश्वविद्यालय मुख्यालय में बने.

बीएनएमयू में पूर्व से मांग की जा रही पत्रकारिता नाट्यशास्त्र लोक कला चित्रकला, बुद्धिस्ट विषय की पढ़ाई शुरू हो और गांधी विचार, आंबेडकर, फणीश्वर नाथ रेणु, संत लक्ष्मी नाथ गोसाई, विद्यापति, संत कारू, रामधारी सिंह दिनकर, शोध पीठ की स्थापना हो. बीएन मंडल विश्वविद्यालय में वोकेशनल सेल या संकाय बने वोकेशनल में नामांकन विश्वविद्यालय स्तर पर UIMS से हो और की वोकेशनल में एआईसीटीइ के नए मापदंड सिलेबस सहित लागू हो और ग्रेजुएशन की पढ़ाई होने वाले सभी जगह पर मास्टर्स की पढ़ाई हो शुरू हो. विश्वविद्यालय में मूल प्रमाण पत्र समेत अन्य प्रमाण पत्र निर्गत करने की समय सीमा तय हो एवं आरटीपीएस काउंटर का निर्माण हो. विश्वविद्यालय मुख्यालय समेत अन्य अंगीभूत कॉलेजों में होने वाले बीएड एमएड और वोकेशनल कोर्स को सरकारी बजट में अधिग्रहण की जाए.विश्वविद्यालय के नॉर्थ केंपस में बने केंद्रीय पुस्तकालय में कम से कम 500 छात्रों की स्वाध्याय के लिए समुचित व्यवस्था हो. प्रशासनिक परिसर स्थित पुरानी केंद्रीय पुस्तकालय की नॉर्थ केंपस स्थानांतरण के बाद खाली पड़ी बिल्डिंग में गर्ल्स कॉमन रूम और छात्र संगठन की बैठक सेमिनार संबंधित अन्य कार्यों के लिए तैयार किया जाए. प्रशासनिक परिसर स्थित जिमखाना को पुनः चालू किया जाए एवं अत्याधुनिक मशीन उपलब्ध करवाया जाए. विश्वविद्यालय प्रशासन एवं छात्र संगठनों के बीच नियमित रूप से छात्र समस्याओं को लेकर विद्यार्थी पंचायत का आयोजन हो. विश्वविद्यालय वार्षिक एकेडमिक, स्पोर्ट्स और कल्चर कैलेंडर लागू करें. विश्वविद्यालय अपनी वेबसाइट डेवलप करें. ग्रेजुएशन की पढ़ाई करवाने वाले सभी अंगीभूत कॉलेजों में पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई हो और सहरसा के रमेश झा महिला कॉलेज और मनोहर लाल टेकरीवाल कॉलेज सहरसा, पार्वती साइंस कॉलेज मधेपुरा में कॉमर्स, संगीत की पढ़ाई और यूजी और पीजी में हो सर्व नारायण सिंह कॉलेज सहरसा से साइंस विषय में पीजी की पढ़ाई हो.

संयुक्त छात्र संगठनों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 10 मार्च को विश्वविद्यालय मुख्यालय परिसर में छात्र विकास खोज अभियान चलाएगा 11 मार्च को धरना, 17 मार्च को गांधीवादी तरीके से गुलाब भेंट 18 मार्च को थाली और ढोल नगाड़ा बजा कर कुलपति जगाओ अभियान, 21 मार्च को नग्न प्रदर्शन करने की प्रस्ताव लिया गया है इसके बाद सभी जिलों में "बीएनएमयू बचाओ छात्र न्याय यात्रा" निकाला जाएगा. 

बैठक में मुख्य रूप से एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष सोनू यादव, छात्र जदयू के विश्वविद्यालय अध्यक्ष निखिल सिंह यादव, छात्र लोजपा रामविलास के विश्वविद्यालय अध्यक्ष जसवीर पासवान, भीम आर्मी के विश्वविद्यालय अध्यक्ष बिट्टू रावण, आईशा के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अरमान अली एआईएसएफ के राज्य परिषद के सदस्य मौसम प्रिया, छात्र राजद के टीपी कॉलेज अध्यक्ष नीतीश कुमार निशीकांत कुमार, युवा शक्ति के निरंजन कुमार, सुमित कुमार, भीम आर्मी के पंकज राय ,आकाश कुमार सुशांत सिंह, कुंदन आजाद , सोनू अंबेडकर, मनीष मेहरा, आइसा के आशीष कुमार, कुंदन कुमार आदि मौजूद थे.

विभिन्न छात्र संगठनों की संयुक्त बैठक, कई मागों को लेकर बनाई आन्दोलन की रणनीति विभिन्न छात्र संगठनों की संयुक्त बैठक, कई मागों को लेकर बनाई आन्दोलन की रणनीति Reviewed by Rakesh Singh on March 04, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.