मधेपुरा के विभिन्न प्रखंडों में शांति और सद्भाव के साथ मनाया गया ईद. वहीं जिला मुख्यालय के ईदगाह मैदान में आज अक़ीदतमंदों ने अदा की ईद की नमाज, पूरे देश मे शांति सद्भाव को लेकर अल्लाह से मांगी दुआएं।
वहीं इस दौरान ईदगाह मैदान पहुंचे बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व मधेपुरा सदर से राजद विधायक प्रो0 चंद्रशेखर ने एक दूसरे से मिलकर ईद की बधाई एवं मुबारकबाद दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक इबादत की ऐतिहासिक तारीख है. इस दिन पूरे देश प्रदेश और जिले वासियों को एक साथ मिलकर संकल्प लेना चाहिए कि हमें शांति अमन चैन और आपसी भाईचारा व सौहार्द वातावरण कायम रखना है, नफरत और संप्रदायवाद से तौबा करना है, गंगा जमुनी तहजीब को बिगाड़ने वाली शक्तियों के खिलाफ एक होकर लड़ाई लड़नी है। इसके साथ ही उन्होंने सबों को ईद की बधाई एवं मुबारकबाद दी।

No comments: