ई रिक्शा के शोरूम में लाखों के सामान की हुई चोरी

मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत के एन एच 107 पर मीरगंज चौक समीप एक इलेक्ट्रॉनिक ऑटो रिक्शा (टोटो ) शोरूम मे गुरूवार के मध्य रात्री अज्ञात चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी की घटना से लोगो मे पुलिस के प्रति नाराजगी है। 

वहीं शोरूम के मालिक संजय कुमार ने थाना मे दिये आवेदन मे बताया है कि प्रतिदिन की तरह करीब सात बजे दुकान बंद कर घर चले गये थे। शुक्रवार की सुबह नौ बजे घर से दुकान खोलने आये तो देखा कि शटर का ताला कटा हुआ था। दुकान के अंदर प्रवेश किए तो देखा कि दुकान का सामान बिखरा पड़ा था। जब सामान का मिलान किया तो देखा ई रिक्सा का 27 पीस बैट्री, 12 पीस चार्जर, ई रिक्सा का तीन मोटर, तीन कंट्रोलर सहित दुकानदारी का नगद 33 हजार 367 रूपये और काला रंग पल्सर मोटर साईकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर ( BR 43M 5152)  का अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया तथा दुकान मे रखे अन्य सामान को तितर-बितर कर दिया। मामले को लेकर पीड़ित दुकानदार ने मुरलीगंज थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

 वही प्रभारी थानाध्यक्ष विकाश कुमार ने कहा कि पीड़ित द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। प्राथमिकी दर्जकर छानबीन की जायेगी।

ई रिक्शा के शोरूम में लाखों के सामान की हुई चोरी ई रिक्शा के शोरूम में लाखों के सामान की हुई चोरी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 07, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.