बताया गया कि शुक्रवार को देर शाम वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर थानाध्यक्ष राघवेंद्र नारायण पुलिस पदाधिकारी व पुलिस फोर्स के सहयोग से थाना क्षेत्र के खुटहारजई स्थित जेबीसी नहर के बगल में मक्का लगे खेत में लावारिस हालत में पड़े 30 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है। बरामद कार्टन में 292•41 लीटर विदेशी शराब है। वहीं पुलिस के आने की भनक मिलते ही मौके पर से 2 तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए ।
थानाध्यक्ष राघवेंद्र नारायण ने पुष्टि करते हुए बताया कि बरामद 15 कार्टून में इम्पेरियल ब्लू सुपेरियर ग्रेन व्हिस्की 750 एमएल का 180 बोतल यानि 135 लीटर, 3 कार्टन में राॅयल स्टैग पेरियर व्हिस्की 750 एमएल का 45 बोतल यानि 33•75 लीटर, 5 कार्टन में रखा ब्लेंडर प्राइड अल्ट्रा प्रीमियम व्हिस्की 750 एमएल का 60 बोतल यानि 45 लीटर, सिग्नेचर प्रीमियम ग्रेन व्हिस्की 750 एमएल का 48 बोतल यानि 36 लीटर, 3 कार्टन में रखे ऑफिसर च्वाइस टेट्रा पैक 180 एमएल का 144 पीस यानि 25•92 लीटर, उजले रंग के बोरा में रखे ऑफिसर च्वाइस टेट्रा पैक 180 एमएल का 93 पीस यानि 16•74 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि तस्कर की पहचान कर ली गई। थाने में 2 तस्कर के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है।तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।
(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 22, 2025
Rating:

No comments: