भारतीय नागरिकों को अमानवीय तरीके से हथकड़ी से बांधकर भेजे जाने और इस पर मोदी सरकार की चुप्पी के खिलाफ आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने घंटों नारेबाजी किया। प्रदर्शन कर रहे NSUI जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि जिस प्रकार से अमेरिकी सरकार ने अप्रवासी भारतीयों को अमानवीय तरीके हथकड़ियों में बांध कर सेना के विमान से भारत भेजा है यह बहुत ही शर्मनाक और मानवता को कलंकित करने वाला कृत्य है। दुनिया में अपनी डंका बजवाने वाले मोदी सरकार की चुप्पी बहुत ही निराशाजनक है ।
उन्होंने कहा कि कोलंबिया और मैक्सिको जैसे देश ने अमेरिकी सेना के विमान को अपनी जमीन पर उतरने नहीं दिया और अपना विमान अमेरिका भेजकर अपने नागरिकों को सम्मानजनक तरीके से अपना देश लाया लेकिन मोदी सरकार इस मामले पर चुप है । कल प्रधानमंत्री के अमेरिका दौरा पर भी इस तरफ कोई चर्चा नहीं होना देश का अपमान है । छप्पन इंच का सीना का क्यों काम जब देश के सम्मान की रक्षा करने में विफल है।
जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि मोदी सरकार देश की संप्रभुता को कायम रखने में विफल है । विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, प्रखंड संयोजक आशीष कुमार, रणधीर कुमार, संजीत कुमार, अमित कुमार, रितेश कुमार, अमरजीत कुमार, मिथुन कुमार, पिंटू कुमार, दिव्यांशु कुमार, अजय कुमार , ललन कुमार, अनमोल कुमार, सतीश कुमार, पुरुषोत्तम कुमार समेत दर्जनों एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद थे.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 15, 2025
Rating:


No comments: