जीजा-साला की मौत होने के बाद शव गाँव पहुंचते ही मचा कोहराम, एक सप्ताह पहले हुई थी एक युवक की शादी

मधेपुरा जिले के कुमारखंड प्रखंड के भतनी थाना क्षेत्र के रौता पंचायत स्थित हरिबोला गांव निवासी बबलू राम और इनके बहनोई व खगड़िया जिले के पिपरपत्ता निवासी शंकर राम की शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में मुरलीगंज थाना क्षेत्र के जोरगामा स्थित एसएच 91 पर स्कूल के समीप बाइक और कार के आमने सामने की जबरदस्त टक्कर में दर्दनाक मौत हो गई. मुरलीगंज थाना पुलिस पदाधिकारी शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया था. 

शनिवार को दिन के करीब बारह बजे मृतक बबलू राम और शंकर राम का शव हरिबोला पहुंचते ही खबर आग की तरह फैल गई. शव को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. समाजसेवी व पड़ोसी प्रमोद यादव ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर बबलू राम अपने जीजा शंकर राम और शंकर राम के भाई को ट्रेन पकड़ाने मुरलीगंज रेलवे स्टेशन गए थे. बबलू राम और शंकर राम बाइक से घर वापस लौटने के दौरान जैसे ही जोरगामा स्कूल के समीप पहुंचा कि कुमारखंड की ओर से आ रहे तेज रफ्तार की ऑल्टो कार से आमने-सामने की जबर्दस्त रुप से टक्कर  हो गई. जिसके कारण बाइक सवार बबलू राम और शंकर राम की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. मुरलीगंज पुलिस ऑल्टो कार को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया. 

बताया गया कि बबलू राम की शादी 16 फरवरी को हिंदू धर्म के रीतिरिवाज के अनुसार सहरसा जिले के सौर बाजार थाना क्षेत्र के खाप गोलमा निवासी अतुल राम की पुत्री गुड़िया कुमारी से हुई थी. गुड़िया कुमारी के मेंहदी का रंग छूटा भी नहीं था कि सुहाग उजड़ गया. गुड़िया कुमारी अपने पति को याद कर रोते-रोते बेहोश हो जाती थी. जबकि मृतक शंकर राम की पत्नी रिभा देवी का रो रो कर बुरा हाल है. शंकर राम का दो वर्षीय पुत्र रियास कुमार छः माह की पुत्री रिया कुमारी को ये भी नहीं पता कि पिता का सर से साया उठ गया है. दोनों बच्चे बेसुध नजर आए. 

वहीं स्थानीय ग्रामीण उपेंद्र राम, गुणेश्वर शर्मा, प्रमोद यादव, अर्जुन राम ने कहा कि गांव में किसी के घर में चूल्हा नहीं जला है. दुःख की इस घड़ी में हम सभी ग्रामीण मृतक के परिवार के साथ खड़े है. जबकि मृतक शंकर राम के बड़े भाई बिरजू राम ने कहा कि बबलू के शादी समारोह में खुशी खुशी शामिल हुए. खुशी गम में बदल गया. भाई की मौत हो गई.

(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)

जीजा-साला की मौत होने के बाद शव गाँव पहुंचते ही मचा कोहराम, एक सप्ताह पहले हुई थी एक युवक की शादी जीजा-साला की मौत होने के बाद शव गाँव पहुंचते ही मचा कोहराम, एक सप्ताह पहले हुई थी एक युवक की शादी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 22, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.