"नीतीश कुमार ने बदहाल बिहार को विकसित बिहार बनाने का काम किया": NDA ने की प्रेस वार्ता

मधेपुरा में एनडीए गठबंधन मेंं शमिल प्रदेश प्रवक्ताओं द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान प्रवक्ताओं ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और आरजेडी पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान जद (यू) प्रदेश प्रवक्ता मनीष यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के शासनकाल के दौरान बदहाल बिहार को विकसित बिहार बनाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि दिन रात बिहारवासियों के कल्याण में जुटे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए सारा बिहार उनका परिवार है।

जदयू प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के शासनकाल में बिहार शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था और रोजगार के सभी पैमानों पर पिछड़ा हुआ था जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संवारने का काम किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के युवाओं ,महिलाओं,अल्पसंख्यकों,पिछड़ों,अतिपिछड़ों,दलितों के कल्याण के लिए काम किया और उन्होंने समाज में सम्मान दिलाया। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने चुनावी राजनीति के लिए बिहार को नरसंहार, जातीय उन्माद, लूट, भ्रष्टाचार के दलदल में झोंकने का काम किया जबकि हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों को आत्मसम्मान और सुकून की जिंदगी देने का काम किया।

उन्होंने कहा कि साल 2005 में राज्य का शासन संभालते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए काम किया। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव के शासनकाल में जहां बिहार का बजट केवल 23 हजार करोड़ का था वो बजट साल 2023-24 में बढ़कर 2 लाख 79 हजार करोड़ का हो गया। जिस बिहार में सड़कों की दुर्दशा थी लोगों का चलना मुश्किल था उस बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में महज 4 से 5 घंटों के बीच राज्य के किसी कोने से लोग राजधानी पटना पहुंच रहे हैं। उन्होंने आरजेडी से सवाल पूछते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव के शासनकाल में बिहार में बिजली की क्या हालत थी? राज्य में साल 2005 में केवल 700 मेगावाट बिजली उपलब्ध थी और राजधानी पटना को केवल 7 से 8 घंटे बिजली मिला करती थी लेकिन आज केवल राजधानी पटना में जितनी लालू प्रसाद यादव के शासन में पूरे बिहार को बिजली मिलती थी उतनी बिजली की खपत केवल पटना जिले में 800 मेगावाट बिजली की खपत हो रही है। उन्होंने कहा कि आज पूरे बिहार में बिजली की खपत 8000 मेगावाट की है और यहां लोगों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध हो रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में आज किसानों को खेती के लिए अलग से फीडर का निर्माण कराया गया है जहां किसानों को पटवन के लिए महज 55 पैसे प्रति यूनिट की दर से निर्बाध बिजली आपूर्ति कराई जा रही है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की पढ़ाई के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही है। जिलों में कर्पूरी छात्रावास, अंबेडकर छात्रावास का निर्माण कराया गया है जहां आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को मुफ्त में पढ़ाई और रहने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इतना ही नहीं छात्रों को मुफ्त में राशन भी मुहैया कराया जा रहा है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार की तरफ से चले जा रही स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की मदद से आज आर्थिक रूप से कमजोर समुदाय के बच्चे उच्च शिक्षा हासिल कर रहे हैं और जीवन में सफलता के झंडे गाड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज राज्य में बेटियां शिक्षा के क्षेत्र में किसी से पीछे नहीं हैं और ऐसा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार की तरफ से चलाई जा रही साइकिल,पोशाक और छात्रवृति योजना से संभव हो सका है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में आज लड़कियां इंटर की परीक्षा पास करती हैं तो 25 हजार जबकि ग्रेजुएशन की परीक्षा पास करती हैं तो 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के हर जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने का काम किया है और बड़े पैमाने पर मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की जा रही है जिससे यहां के स्टूडेंट्स अपने राज्य में रहकर ही इंजीनियरिंग और मेडिकल की शिक्षा हासिल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने चरवाहा विद्यालय खोलकर साढ़े चार रुपए में बिहार के गरीब समुदाय के बच्चों को चरवाहा बनाने का काम किया जबकि हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासन में मात्र 10 रुपए में इंजीनियरिंग जबकि महज 5 रुपए में पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर छात्र इंजीनियर कहला रहे हैं।

उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने हमेशा जननायक कर्पूरी ठाकुर को अपमानित करने का काम किया। यहां तक कि जननायक को सदन आने के लिए जीप देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कोशिशें के चलते आज जननायक को उनका उचित सम्मान मिल सका और उन्हें केंद्र सरकार की तरफ से भारत रत्न की उपाधि से नवाजा गया।

वहीं प्रेस वार्ता के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश पोद्दार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ सबका विकास और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय के विजन ने बिहार को एक नई दिशा देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हाल ही पेश किए गए केंद्रीय बजट में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने बिहार को कई सौगातें दी है जिससे राज्य का चौमुखी विकास होगा। उन्होंने कहा कि बिहार में मखाना बोर्ड के गठन, पटना एयरपोर्ट का विस्तार,नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण सहित कई घोषणाएं राज्य को विकास के पथ पर आगे ले जाने का काम करेगी।

हम पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चंदन जी ने कहा कि आरजेडी के शासनकाल को बिहार की जनता कभी भूल नहीं सकती है। उनके कुशासन ने बिहार को पिछड़ेपन,भ्रष्टाचार और गुंडाराज के दलदल में धकेलने का काम किया। उन्होंने कहा कि जनता ने साल 2005 में राजद के कुशासन को खत्म करने का काम किया और भविष्य में राजद बिहार में शासन करने के सपने छोड़ ही दे।

इस प्रेस वार्ता के दौरान लोजपा (आर) की तरफ से निशांत मिश्रा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा की तरफ से राहुल कुमार ने भी अपने विचार रखे और राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि आगामी चुनाव में राज्य की जनता आरजेडी को राजनीतिक सबक सिखाने का काम करेगी और तेजस्वी यादव को नेता प्रतिपक्ष लायक सीट भी नहीं मिलेगी. प्रेस वार्ता में जदयू मधेपुरा के प्रवक्ता डॉ राजीव जोशी, उपाध्यक्ष महेंद्र पटेल, सुजो मेहता रवि शंकर पिंटू मेहता,चंदन बागची, दिनेश पासवान, विनोद सरदार, मनोज भटनागर, युगल पटेल समेत राजग के कई नेता मौजूद थे।

     


"नीतीश कुमार ने बदहाल बिहार को विकसित बिहार बनाने का काम किया": NDA ने की प्रेस वार्ता "नीतीश कुमार ने बदहाल बिहार को विकसित बिहार बनाने का काम किया": NDA ने की प्रेस वार्ता Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 27, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.