हथियारबंद अपराधियों ने मवेशी चिकित्सक से मोबाइल तथा नगदी छीने

मधेपुरा जिले के बिहारीगंज, किशुनगंज सड़क मार्ग पर बिसनपुर बजरंगबली से आगे एक मवेशी चिकित्सक की हथियारबंद अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर मोबाइल तथा नगदी छीन लिया, घटना रविवार की संध्या 6:30 बजे के आसपास घटित हुई. 

घटना की जानकारी देते हुए मोहनपुर पंचायत के वार्ड 17 निवासी बलराम कुमार ने बताया कि वह बिहारीगंज से किशुनगंज की ओर जा रहा था. पीछे से सफेद रंग की अपाचे बाइक पर सवार तीन अपराधी आगे से आकर गाड़ी रोक दी और कनपटी पर हथियार सटा दिया. तलाशी लेकर नगदी ₹6000 रूपये तथा सैमसंग कंपनी का मोबाइल छीन लिया. हालांकि बाइक की चाबी भी छीन लिया था, लेकिन उसे कुछ दूर आगे जाने पर उसके द्वारा सड़क पर फेंक दिया गया. बाद में बाइक सवार अपराधी वापस बिहारीगंज की ओर फरार हो गए. अपराधियों के मोटरसाइकिल का अंतिम नंबर 16 दिख रहा था. 

उन्होंने बताया कि 112 नंबर पर पुलिस सहायता के लिए कई बार फोन लगाया लेकिन फोन लगा नहीं. वहीं थानाध्यक्ष अमित रंजन से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि कुछ घंटा पूर्व गश्ती से वे इस मार्ग से लौटे ही थे. घटना की जानकारी उन्हें अब प्राप्त हुआ है. वे मामले की छानबीन कर रहे हैं. अपराधी कोई भी हो बख्सा नहीं जाएगा.

(रिपोर्ट: रानेरी देवी/ मधेपुरा टाइम्स)

हथियारबंद अपराधियों ने मवेशी चिकित्सक से मोबाइल तथा नगदी छीने हथियारबंद अपराधियों ने मवेशी चिकित्सक से मोबाइल तथा नगदी छीने Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 10, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.