घटना की जानकारी देते हुए मोहनपुर पंचायत के वार्ड 17 निवासी बलराम कुमार ने बताया कि वह बिहारीगंज से किशुनगंज की ओर जा रहा था. पीछे से सफेद रंग की अपाचे बाइक पर सवार तीन अपराधी आगे से आकर गाड़ी रोक दी और कनपटी पर हथियार सटा दिया. तलाशी लेकर नगदी ₹6000 रूपये तथा सैमसंग कंपनी का मोबाइल छीन लिया. हालांकि बाइक की चाबी भी छीन लिया था, लेकिन उसे कुछ दूर आगे जाने पर उसके द्वारा सड़क पर फेंक दिया गया. बाद में बाइक सवार अपराधी वापस बिहारीगंज की ओर फरार हो गए. अपराधियों के मोटरसाइकिल का अंतिम नंबर 16 दिख रहा था.
उन्होंने बताया कि 112 नंबर पर पुलिस सहायता के लिए कई बार फोन लगाया लेकिन फोन लगा नहीं. वहीं थानाध्यक्ष अमित रंजन से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि कुछ घंटा पूर्व गश्ती से वे इस मार्ग से लौटे ही थे. घटना की जानकारी उन्हें अब प्राप्त हुआ है. वे मामले की छानबीन कर रहे हैं. अपराधी कोई भी हो बख्सा नहीं जाएगा.
(रिपोर्ट: रानेरी देवी/ मधेपुरा टाइम्स)

No comments: