मधेपुरा जिले के बिहारीगंज थानाक्षेत्र में एक पालतू भैंसा ने अपनी ही मालकिन की पटककर हत्या कर दी। घटना मोहनपुर पंचायत के वार्ड 15 की है।
घटना की जानकारी देते हुए ग्रामीण समाज सेवी सह राजद नेता वीरेंद्र आजाद ने बताया कि घटना उस समय घटित हुआ, जब भूपी यादव की 35 वर्षीय पुत्रवधू विमला देवी, मकई खा रहे अपने भैंसा को रस्सी से बांधने के लिए उसके पास गई। इसी बीच उस पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। उसे देखने जब एक अन्य महिला गई तो वह भैंस छुपा हुआ था, उस पर भी हमला कर दिया. बाद में ग्रामीणों के द्वारा बीच बचाव पर उसे महिला की जान बची. घायल महिला का नाम 40 वर्षीय समतोला देवी है। जिसका इलाज बिहारीगंज पीएचसी में चल रहा है।
ग्रामीणों के अनुसार उक्त पालतू भैंसा के माध्यम से प्रजनन करवाया जाता था इसलिए उसे पालतू बनाकर रखा था. लेकिन रविवार की संध्या उक्त घटना घटित होने से लोग आश्चर्यचकित हैं. अंचलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि सांप काटने तथा अन्य प्रकार की घटना होने पर मुआवजा का प्रावधान है। लेकिन इस प्रकार की घटना घटित होने पर प्रावधान है या नहीं इसकी जानकारी प्राप्त करने के पश्चात ही वह जानकारी दे पाएंगे.
(रिपोर्ट: रानी देवी/ मधेपुरा टाइम्स)

No comments: