स्टेट बैंक के सामने सीएसपी में चोरी, पुलिस ने एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार

मधेपुरा शहर स्थित स्टेट बैंक मुख्य शाखा के सामने संचालित एक ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन करते हुए एक आरोपी को पकड़ा है। गिरफ्तार चोर की पहचान शक्ति कुमार के रूप में हुई है, जो मुरलीगंज थाना क्षेत्र के तमौट परसा गांव का रहने वाला है। इसकी जानकारी एएसपी प्रवेंद्र भारती ने दी।

यह घटना 29 जनवरी की रात की है, जब अज्ञात चोरों ने स्टेट बैंक मेन ब्रांच के सामने स्थित एक सीएसपी में सेंध लगाई और वहां से लगभग एक लाख रुपए नकद चोरी कर लिए। इस वारदात के बाद सीएसपी संचालिका ज्योति कुमारी ने मधेपुरा सदर थाना में आवेदन देकर मामले की शिकायत की थी। पुलिस ने आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की और चोरों की तलाश में जुट गई।

सीसीटीवी फुटेज से मिली सफलता : पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, जिससे उन्हें अहम सुराग मिला। फुटेज के आधार पर पुलिस ने शक्ति कुमार को गिरफ्तार किया, जिसने पूछताछ के दौरान अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस अब इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि गिरफ्तार चोर एक शातिर अपराधी है और पहले भी कई चोरी की घटनाओं में शामिल रहा है। पुलिस अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

स्टेट बैंक के सामने सीएसपी में चोरी, पुलिस ने एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार स्टेट बैंक के सामने सीएसपी में चोरी, पुलिस ने एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 10, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.