पुलिस सप्ताह 2025 पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में निकाली गई प्रभात फेरी

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज में बिहार पुलिस सप्ताह 2025 मुरलीगंज पुलिस द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई, जन-जन की होगी पुकार नशा मुक्त हो हमारा बिहार

मुरलीगंज, पुलिस सप्ताह 2025 के अवसर पर मुरलीगंज थानाध्यक्ष अजीत कुमार के नेतृत्व में सोमवार की सुबह एक भव्य प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें बी.एल. हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, पुलिसकर्मियों और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में नशा उन्मूलन के प्रति जागरूकता फैलाना और युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से बचाना था.

प्रभात फेरी की शुरुआत मुरलीगंज थाना परिसर से हुई, जहां थाना प्रभारी ने सभी प्रतिभागियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई. इसके बाद सभी लोग "जो होगा नशे का आदि, होगी उसके जीवन की बर्बादी" और "जन-जन की यही पुकार, नशा मुक्त हो अपना बिहार" जैसे प्रेरक नारों के साथ पूरे उत्साह के साथ शहर के विभिन्न मार्गों पर निकले.

प्रभात फेरी बी.एल. हाई स्कूल, दुर्गा स्थान चौक, जयरामपुर चौक, सब्जी मंडी, गौशाला रोड होते हुए पुनः थाना परिसर में समाप्त हुई. इस दौरान छात्र-छात्रा हाथों में बैनर और पोस्टर लिए हुए थे, जिन पर नशा विरोधी संदेश लिखे गए थे. नशा न केवल व्यक्ति की शारीरिक और मानसिक क्षमताओं को नष्ट करता है, बल्कि उसके परिवार और समाज पर भी नकारात्मक प्रभाव डालता है.

थानाध्यक्ष ने कहा, "युवा देश का भविष्य हैं, और यदि वे नशे के चंगुल में फंस जाते हैं, तो राष्ट्र की प्रगति बाधित हो जाएगी. ऐसा अभियान समाज को सही दिशा में प्रेरित करने के लिए आवश्यक हैं.

थाना प्रभारी ने अपने संबोधन में बताया कि पुलिस सप्ताह के अंतर्गत इस तरह के जागरूकता अभियान पूरे जिले में चलाए जा रहे हैं. उन्होंने सभी से अपील की कि वे अपने परिवार और समुदाय में नशा उन्मूलन के प्रति सजग रहें और किसी को भी नशे के जाल में फंसते देखें तो पुलिस और संबंधित अधिकारियों को सूचित करें.

कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने यह संकल्प लिया कि वे स्वयं नशे से दूर रहेंगे और अपने आसपास के लोगों को भी इसके दुष्परिणामों से बचने के लिए प्रेरित करेंगे. इस सफल आयोजन के लिए मुरलीगंज पुलिस, बी.एल. हाई स्कूल के शिक्षकों और छात्रों की भूमिका को सभी ने सराहा.

पुलिस सप्ताह 2025 पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में निकाली गई प्रभात फेरी पुलिस सप्ताह 2025 पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में निकाली गई प्रभात फेरी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 24, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.