बवाल: साइबर कैफे संचालक द्वारा परीक्षा शुल्क जमा नहीं करने पर बोर्ड ने नहीं जारी किया एडमिट कार्ड

मधेपुरा जिले के कुमारखंड प्रखंड के उत्क्रमित प्लस टू हाई स्कूल करूवैली बैसाढ़ के 99 छात्रों का कैफे संचालक द्वारा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को फीस जमा नहीं किए जाने से बोर्ड द्वारा एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया। जिसके कारण  ये सभी छात्र/ छात्रा इस बार मैट्रिक बोर्ड परीक्षा देने से वंचित रह जाएंगे। 

बताया गया कि इस तरह की समस्या जिले के दो अन्य स्कूल के साथ भी कैफे संचालक मुरलीगंज प्रखंड निवासी हरे कृष्ण साह के पुत्र राहुल कुमार द्वारा कर दी गई है। जिसके कारण उन दोनों स्कूल के भी सैकड़ों छात्रों का बोर्ड परीक्षा दे पाना मुश्किल हो गया है। इस तरह एडमिट कार्ड नहीं मिलने से आक्रोशित छात्रों व उनके अभिभावकों ने शनिवार को करुबैली बैसाढ स्थित+2 हाईस्कूल पहुंच कर काफी देर तक बवाल काटा। 

बताया जा रहा है कि कैफे संचालक ने छात्रों को डमी एडमिट कार्ड भी दिया जो फर्जी निकला। पीड़ित छात्र छात्रा विकास कुमार, आशीष कुमार, सत्यम, प्रदीप, अभिषेक, आदित्य राज, दीपक, अमन , सुमित, कोमल शिवानी, अंशु, रितिका, अंजली, रुबी सहित अन्य छात्रों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन की लापरवाही से सैकड़ों छात्र छात्राएं बोर्ड परीक्षा देने से वंचित रह जाएंगे। 

जबकि इस संबंध में पूछे जाने पर स्कूल के एचएम मनोहर यादव ने बताया कि दस साल से मुरलीगंज स्थित कैफे संचालक द्वारा बोर्ड परीक्षा का फोर्म भराई का काम किया जाता रहा है। इस बार भी उसी कैफे से बच्चों का फार्म ऑनलाइन भरवाया गया। लेकिन कैफे संचालक द्वारा बोर्ड को परीक्षा फीस जमा नहीं किया गया। जिसको लेकर डीईओ से लेकर बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक तक को सूचना दी गई। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक द्वारा स्पष्ट जानकारी दी गई है कि बच्चों का फीस जमा नहीं किया गया है। जिसके कारण इन सब बच्चों का एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया। एचएम ने बताया कि इस संबंध में बोर्ड द्वारा जानकारी दी गई है कि अब मार्च में विशेष परीक्षा का आयोजन किया जाएगा और इन छूट गये छात्रों की परीक्षा ली जाएगी। 

उधर इसी तरह की समस्या मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित हाई स्कूल भलनी व उत्क्रमित हाई स्कूल वृंदावन के छात्रों के साथ भी उत्पन्न हो गई है। उत्क्रमित हाई स्कूल करुबैली बैसाढ के एचएम मनोहर यादव ने बताया कि तीनों स्कूल के एचएम द्वारा कैफे संचालक हरे कृष्ण साह के पुत्र राहुल कुमार द्वारा छात्रों का पैसा नहीं लौटाए जाने की स्थिति में उनके खिलाफ केस दर्ज करवाने पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वैसे कैफे संचालक ने पैसा वापस करने की बात कही है। 

इस संबंध में बीईओ कुमार गुणानंद सिंह ने बताया कि कैफे संचालक द्वारा बोर्ड परीक्षा फार्म ऑनलाइन के दौरान फीस जमा नहीं किए जाने से इस तरह की समस्या उत्पन्न हो गई है। उन्होंने कहा कि बोर्ड द्वारा आश्वासन दिया गया है कि मार्च में विशेष परीक्षा ली जाएगी।

(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)

बवाल: साइबर कैफे संचालक द्वारा परीक्षा शुल्क जमा नहीं करने पर बोर्ड ने नहीं जारी किया एडमिट कार्ड बवाल: साइबर कैफे संचालक द्वारा परीक्षा शुल्क जमा नहीं करने पर बोर्ड ने नहीं जारी किया एडमिट कार्ड Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 18, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.