गिरी गाज: डीपीओ ने तीन एचएम को किया निलंबित, FIR दर्ज करने का आदेश

मधेपुरा/ जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश पर डीपीओ (स्थापना) मधेपुरा द्वारा कुमारखंड व मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र के तीन प्रभारी एचएम को कार्य के प्रति उदासीनता व स्वेच्छाचारीता दिखाने तथा विभागीय आदेश की अवहेलना करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। 

इस संबंध में वरीय अधिकारी द्वारा जारी आदेश में संबंधित बीईओ को तीनों स्कूल के प्रभारी एचएम के खिलाफ केस दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। इस वाबत बीईओ कुमार गुणानंद सिंह ने बताया कि कुमारखंड प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय करुबैली के प्रभारी एचएम मनोहर प्रसाद सुमन, मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र के प्लस टू हाईस्कूल भलनी के प्रभारी एचएम मनोज कुमार एवं प्लस टू हाईस्कूल वृंदावन के प्रभारी एचएम अमोद कुमार सिंह को उनके स्कूल के छात्रों का माध्यमिक सैद्धांतिक परीक्षा का फार्म बोर्ड के बेवसाइट पर छात्रों से फार्म जमा लेने के बाद भी नहीं भरने के मामले में आरोपी पाया गया। जिसके कारण स्कूल के छात्रों व अभिभावकों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था को देखते हुए और छात्रों के भविष्य को अंधकार में रखने के आरोप में तीनों प्रभारी एचएम को डीपीओ स्थापना द्वारा तत्काल निलंबित कर दिया गया है। 

तीनों प्रभारी एचएम को निलंबन अवधि में कार्यालय आवंटित कर दिया गया है। जिसमें मनोज कुमार को बीआरसी आलमनगर, अमोद कुमार सिंह को बीआरसी चौसा तथा मनोहर प्रसाद सुमन को बीआरसी ग्वालपाड़ा में योगदान करने का निर्देश दिया गया है। बीईओ श्री सिंह ने बताया कि इस मामले में तीनों प्रभारी एचएम के खिलाफ केस दर्ज करने का निर्देश वरीय अधिकारी द्वारा दिया गया है। उन्होंने कहा कि केस दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।‌

(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)

गिरी गाज: डीपीओ ने तीन एचएम को किया निलंबित, FIR दर्ज करने का आदेश गिरी गाज: डीपीओ ने तीन एचएम को किया निलंबित, FIR दर्ज करने का आदेश Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 19, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.