बैठक को संबोधित करते हुए एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा NSUI छात्र, युवाओं के हक और अधिकार के साथ-साथ देशहित में हमेशा संघर्षरत रहा है. उन्होंने कहा कि आज विश्वविद्यालयों की हालत बहुत खराब हो चुकी है. सरकार साजिशन सरकारी महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय को बंद कर देना चाहती है. BNMU अंतर्गत महाविद्यालयों में शिक्षकों और कर्मचारियों की भारी कमी है. पठन-पाठन नाम की कोई चीज नहीं बची है. केवल परीक्षाओं का आयोजन हो रहा है. न तो शिक्षक है और न ही पुस्तकालयों में नए सेलेबस के पुस्तक. छात्र परीक्षाओं में शामिल होकर परीक्षा तो देते है लेकिन परिणाम में जानबूझकर बड़े पैमाने पर छात्रों के परिणाम को पेंडिंग कर दिया जाता है. छात्र परीक्षा विभाग के चक्कर लगाते रहते हैं लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन और परीक्षा नियंत्रक को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. उन्होंने कहा कि मूल के लिए आवेदन के बाद महीनों इंतजार करना पड़ता है. विश्वविद्यालय में पूरी तरह से अराजकता का माहौल बना हुआ है. BNMU प्रशासन ने अगर अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं किया तो NSUI चरणबद्ध आंदोलन को बाध्य होगी.
जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि भाजपा और आरएसएस का नकाब अब पूरी तरह से हटने लगा है. आए दिन संविधान और देश विरोधी बयान सामने आते हैं. पिछले दिनों संविधान निर्माता बाबा साहब पर गृह मंत्री अमित साह ने आपत्तिजनक बयान दिया. वहीं अब आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने देश विरोधी, देश के स्वतंत्रता सेनानियों और महापुरुषों को अपमानित करने वाला बयान दिया. एनएसयूआई महापुरुषों के सम्मान में कल टी.पी. कॉलेज मुख्यद्वार पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का पुतला दहन करेगी.
बैठक में मुख्य रूप से एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, जिला महासचिव नवीन कुमार, प्रखंड संयोजक आशीष कुमार, रणधीर कुमार, कृष्णामोहन कुमार, सोनू सूद, संतन कुमार, संजीत कुमार, मो. कैफ, लाल बहादुर, सतीश कुमार, प्रदीप कुमार समेत दर्जनों एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद थे.

No comments: