मुरलीगंज से पूर्णिया के भंगहा चांदपुर स्कूल जा रहे शिक्षक गुलाम सरवर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार मधेपुरा से बीए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा देने मधेपुरा जा रहे थे जिनका परीक्षा केंद्र मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा था दो छात्र भी इस दुर्घटना में घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को मुरलीगंज सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) ले जाया गया। सीएचसी में तैनात डॉक्टर प्रफुल्ल कुमार ने घायलों को प्राथमिक उपचार दिया और उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया।
स्थानीय स्थानीय लोगों ने बताया कि गुलाम सरवर मूल रूप से पूर्णिया जिले के डगरूवा के निवासी हैं. मुरलीगंज वार्ड नंबर 5 किराए पर कमरा लेकर के रह रहे थे. डॉक्टर प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि उनके सर में काफी चोट है दाहिना पैर टूट चुका है. स्थानीय लोगों द्वारा उसे निजी गाड़ी से बेहतर चिकित्सा के लिए पूर्णिया ले जाया गया.
जबकि दोनों छात्र जिनकी पहचान गुलशन कुमार, उम्र 27 वर्ष, पिता विनोद यादव, घर धनेश्वरी चिरैया, अररिया जिला तथा दूसरे घायल लड़के की पहचान राजीव कुमार के रूप मेंहुई. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एंबुलेंस के माध्यम से मेडिकल कॉलेज मधेपुरा रेफर कर दिया गया
इस हादसे से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। वे एनएच-107 पर तेज गति और लापरवाह ड्राइविंग को हादसे का कारण मानते हैं। वहीं स्थानीय लोग हो रहे हादसे का कारण NH 107 पर रोड डिवाइडर का नहीं होना मान रहे हैं. पिछले दिनों भी पड़वा नवटोल के पास दो ट्रैकों की आमने-सामने की टक्कर में एक ट्रक ड्राइवर की मौत हुई थी, आज की दुर्घटना में पुलिस मामले की जांच कर रही है।

No comments: