दिव्यांशु प्रियदर्शी ने 10th : 93.6% CBSE से 2022 में तथा 12th : 94% CBSE से 2024 में पास कर IIT JEE MAINS : 99.03 Percentile 2024 (प्रथम प्रयास ) और IIT JEE ADVANCED 2024 (प्रथम प्रयास ) में सफलता भले ही पा ली थी, लेकिन मनपसंद रैंक नहीं आने की वजह से एक साल और तैयारी करने का निर्णय लिया ।
एक साल बाद: IIT JEE Mains : 99.8 percentile तथा IIT JEE ADVANCED 2025 अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने के बाद IIT Mumbai में Chemical Engineering 2025 बैच में प्रवेश लिया ।
( नोट : IIT MUMBAI की शर्तों के अनुसार सभी छात्रों ने affidavit भर कर दिया है कि वे न तो अपना रैंक किसी को बतायेंगे और न ही किसी और छात्र से उसका रैंक पूछेंगे । संस्थान ने ऐसा निर्णय इसलिए लिया है ताकि कोई छात्र/प्रोफेसर दूसरे छात्र की कैटेगरी पता कर उसके साथ भेदभाव न कर सके। इसलिए IIT JEE ADVANCED का प्राप्तांक या रैंक नहीं बताया जा सकता है ।)
सामाजिक एवं राजनीति एवं चिकित्सा से जुड़े हुए लोगों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामना दी और कहा कि मधेपुरा एवं बिहार का नाम रोशन किया है । बधाई देने वालों में विधान सभा उप सभापति नरेंद्र नारायण यादव, विधान परिषद सदस्य द्वय डॉ संजीव कुमार सिंह डॉ अजय कुमार सिंह, पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद डॉ रेणू कुशवाहा,पूर्व मंत्री रविंद्र चरण यादव ,पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केशर सिंह, डॉ प्रो पूजा भारती, इंटक जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, प्रभात कुमार सिंह, भाजपा नेता अखिलेश कुमार सिंह उर्फ नुनु बाबू, प्राचार्य रविंद्र कुमार रमन, डॉ डीके सिन्हा, डॉ इन्द्रभूषण कुमार, डॉ कुमार संत, डॉ एके मिश्रा, डॉ मिथलेश कुमार, डॉ बिबेक भारती, डॉ संदीप कुमार सोनू, डॉ संतोष कुमार,देवेश सिंह, अमिताभ सिंह, गुड्डू बाबू , रजनीश कुमार बबलू, आदित्य नारायण यादव, अमलेश कुमार, अमृत कुमार सिंह, हेमंत कुमार,डॉ गोतम प्रकाश, मनिन्द्र कुमर सिन्हा, अभिषेक कुमार उर्फ भोला, अभिलाषा कुमारी, रविंद्र कुमार आदि शामिल हैं.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 26, 2025
Rating:


No comments: