प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति (पैक्स) चुनाव के लिए शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया. आलमनगर प्रखंड के 10 पैक्स में चुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा पुख्ता व्यवस्था की गई थी. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान केंद्रों पर मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया.
सुबह 7 बजे से ही पैक्स चुनाव के लिए मतदान प्रारंभ हुआ. सुबह से ही लोग वोट डालने मतदान केंद्रों पर पहुंच कर मतदान करते देखे गए. हालांकि मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या कम रहने से लम्बी कतार मतदान केंद्र पर नहीं देखी गई. प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस बल तैनात थे. सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट भी लगातार मतदान केंद्र का जाएजा लेते देखे गए.
वहीं जिले के वरीय पदाधिकारी द्वारा लगातार मतदान केंद्र का जायजा एवं आवश्यक दिशा निर्देश देते देखे गए. सभी 10 पैक्स के चुनाव में सुबह तो मतदाताओं में उत्साह कम दिखा लेकिन धीरे-धीरे वोटरों की संख्या बढ़ती गई. मतदाताओं ने जमकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
प्रखंड के 10 पैक्स में 49 मतदान केन्द्र पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ. आलमनगर बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी निशांत कुमार ने बताया कि 47.44 प्रतिशत पूरे प्रखंड के 10 पैक्स में मतदान हुआ है.
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
आलमनगर में पैक्स चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण संपन्न
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 01, 2024
Rating:
No comments: