एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन करने के लिए पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव उपस्थित हुए थे. टाउन भारत क्लब के अध्यक्ष द्वारा सांसद महोदय को खेल समाप्ति के उपरांत विजेता एवं उपविजेता टीम को सांसद द्वारा ट्रॉफी समर्पित की गई.
मौके पर उपस्थित खिलाड़ियों एवं दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे कोसी में प्रतिभा की कमी नहीं है और प्रतिभाओं को निखारने में हम कभी पीछे नहीं रहते हैं हम सिर्फ विकास के मुद्दों की बात करते हैं और कोशिश करते हैं कि सीमांचल का विकास कैसे हो. यहां के बच्चे कैसे हर क्षेत्र में आगे हों. जिससे कोसी क्षेत्र का नाम राज्य ही नहीं देश में भी ऊंचा हो सके.
कोसी एकादश और नेपाल एकादश के बीच आयोजित एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट में कोशी एकादश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नेपाल एकादश को 4-1 से पराजित किया. यह मुकाबला कोसी क्षेत्र के एक प्रमुख खेल आयोजन के रूप में आयोजित किया गया था, जिसमें दोनों टीमों ने जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाई.
पहले हाफ में कोशी एकादश ने दबदबा दिखाते हुए दो गोल किए, जिससे नेपाल एकादशी के खिलाड़ी संघर्ष करते नजर आए. दूसरे हाफ में नेपाल एकादश ने एक गोल कर मुकाबले को थोड़ा रोमांचक बना दिया, लेकिन कोशी एकादश ने जवाबी गोलों से अपनी बढ़त को और मजबूत किया. मैच के अंत में कोशी एकादश ने कुल चार गोल किए, जबकि नेपाल एकादशी केवल एक गोल ही कर सकी.
बीएल हाई स्कूल के पूर्ववर्ती खिलाड़ियों को अंगवस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.
इस टूर्नामेंट के आयोजन से क्षेत्रीय खेलों को बढ़ावा मिला है और स्थानीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बेहतरीन मौका मिला. दर्शकों ने भी इस खेल का भरपूर आनंद लिया और खेल भावना की सराहना की. कोशी एकादश की जीत ने उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ा दी.
No comments: