कुलपति प्रो.(डॉ.) विमलेन्दु शेखर झा के निर्देशानुसार कुलसचिव प्रो. अशोक कुमार ठाकुर ने टीम को विश्वविद्यालय मुख्यालय से रवाना किया और टीम को जीत की शुभकामनाएं दीं। उनके साथ विश्वविद्यालय के वित्त परामर्शी श्री चतुर किस्कू, वित्त पदाधिकारी प्रो. सुनील कुमार सिंह, क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद के निदेशक डॉ. मो.अबुल फजल, परीक्षा नियंत्रक डॉ. शंकर मिश्र, विश्वविद्यालय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद के उप निदेशक डॉ. जैनेन्द्र कुमार, प्रभारी परिसम्पदा पदाधिकारी शंभू नारायण यादव, विश्वविद्यालय इंजीनियर रितेश प्रकाश, पीटीआई प्रियरंजन, भानु कुमार, बमबम कुमार, सिंकू आनंद, पिंटू, दिवाकर इत्यादि भी मौजूद थे।
ईस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालय फुटबॉल (पु.) प्रतियोगिता का आयोजन राँची विश्वविद्यालय, राँची, (झारखण्ड) में 5-11 जनवरी तक होना है। भूपेंद्र नारायण मंडल यूनिवर्सिटी, मधेपुरा का पहला मैच 6 जनवरी को बिहार के बाबा साहब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर से होगा।
टीम इस प्रकार है:-
अभिजीत हेम्ब्रम (कप्तान), लालजी हेम्ब्रम, रंजीत कुमार मरांडी, जीतू कुमार, सूरज कुमार मुर्मू, मनीष कुमार, शिवा बेसरा, हिमराज (उप कप्तान), अंकित कुमार, कुन्दन कुमार (गोलकीपर), आनंद राज (गोलकीपर), दिलीप कुमार, रवि हांसदा, दिव्यम कृष्ण, सोनू हेम्ब्रम, ओम प्रकाश कुमार, लालबाबू मरांडी, हरिश्चंद्र हांसदा। गोलकीपर, मैनेजर- बी.एन झा, कोच- रामकृष्ण यादव सहायक कोच- सुनील कुमार.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 04, 2026
Rating:

No comments: