साउथ एशियन बॉल बैडमिंटन में भारत को दिलाई जीत, गांव लौटते ही दीपक प्रकाश रंजन का भव्य स्वागत


मधेपुरा जिला के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र के दीपक प्रकाश ने साउथ एशियन बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले खिलाड़ी दीपक प्रकाश रंजन के गांव लौटने पर खेल प्रेमियों और ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। 

पथराहा चौक से ही बैंड-बाजे, फूल-मालाओं और जयकारों के साथ उनका अभिनंदन किया गया। इसके बाद उन्हें सम्मानपूर्वक जुलूस के रूप में घर तक लाया गया।स्वागत के दौरान ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। युवाओं ने दीपक को कंधों पर उठाकर खुशी जताई, वहीं बुजुर्गों ने उन्हें आशीर्वाद दिया। गांव में ढोल-नगाड़ों की गूंज और तिरंगे के रंगों से माहौल देशभक्ति से सराबोर रहा।
दीपक प्रकाश रंजन ने कहा कि यह जीत देश और गांव के हर उस व्यक्ति की है, जिन्होंने उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने युवाओं से खेल को करियर के रूप में अपनाने और मेहनत व अनुशासन के साथ आगे बढ़ने की अपील की।

कार्यक्रम के अंत में स्थानीय खेल प्रेमियों और जनप्रतिनिधियों ने दीपक को स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। गांववासियों ने उम्मीद जताई कि दीपक आगे भी देश का नाम रोशन करेंगे।घर लौटने पर बधाई देने वाले का तांता लग गया, जिसमें परमानंदपुर थाना अध्यक्ष विकाश मिश्रा, ज्योतिष सिंह भतरंधा परमानपुर के पैक्स अध्यक्ष ललन कुमार मुखिया प्रतिनिधि मनीष कुमार मधेपुरा जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष राजनंदन कुमार, नेवी मर्चेंट नरेंद्र चन्द्र नवीन, पालेश्वर उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुभाष चंद्र परमानपुर के डीलर भूपेंद्र यादव, उमेश यादव, वरुण यादव, राष्ट्रीय खिलाड़ी रूपक कुमार रंजन, प्रहलाद कुमार, अमर कुमार, शिवनंदन ठाकुर, रवि शंकर, राजन कुमार, अमन कुमार , पिंटू कुमार, विकास कुमार, शिव शंकर, अलोक कुमार आशीष, बादल कुमार, अनिल कुमार, पंडित चंदन ठाकुर, अभिषेक कुमार, विपिन कुमार, सुशील कुमार एवं समस्त ग्राम पंचायत वासी एवं प्रखण्ड वासी शामिल थे।
(रिपोर्ट: लालेंद्र कुमार)
साउथ एशियन बॉल बैडमिंटन में भारत को दिलाई जीत, गांव लौटते ही दीपक प्रकाश रंजन का भव्य स्वागत साउथ एशियन बॉल बैडमिंटन में भारत को दिलाई जीत, गांव लौटते ही दीपक प्रकाश रंजन का भव्य स्वागत Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 31, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.