इसके अलावे बच्चों के लिए पशुशाला, तरणताल, परीक्षा विभाग, कक्षा विज्ञान प्रयोगशाला का भी उद्घाटन सह लोकार्पण कार्यक्रम का शुभारंभ लोक शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सचिव रामलाल सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.
इस मौके पर श्री सिंह ने बताया कि विद्यालय विकास की कड़ी में नवीन प्रधानाचार्य कक्ष का निर्माण एक उपलब्धि है. आगे कई ऐसे कार्ड होंगे जो बच्चों के लिए बेहद ही जागरूकता भरा होगा. उन्होंने कहा कि बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए यह विद्यालय मील का पत्थर साबित होगा. एक ओर जहां बच्चे भारतीय संस्कृति और सभ्यता को भूलते जा रहे हैं वहीं दूसरी और इस विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को संस्कारित करना मूल सिद्धांत माना जाता है.
इस मौके पर विद्यालय अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि छोटे-छोटे भैया बहनों के लिए जल क्रीड़ा हेतु तरणताल, पशु पक्षियों के बारे में ज्ञानवर्धन हेतु जंतु शाला, तथा चिड़ियाघर का स्वरूप देना सराहनीय है.
लोकार्पण कार्यक्रम में प्रदेश सचिव रामलाल सिंह, विभाग निरीक्षक रमेश चंद्र शुक्ला, प्रांतीय बौद्धिक प्रमुख संतोष जी, वीरेंद्र मेहता, बिंदेश्वरी मेहता, विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, कमलेश्वरी शर्मा, प्रेम कुमार प्रवीण, सविता कुमारी, कालेश्वर भगत सहित सभी आचार्य उपस्थित रहे. प्रधानाचार्य दिनेश झा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम संपन्न कराया गया.
(रिपोर्ट: रानी देवी)
No comments: