दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह

दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल मधेपुरा में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया गया. 

विदित हो कि आज ही विद्यालय का स्थापना दिवस भी मनाया गया. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री अवधेश कुमार आनंद, विद्युत विभाग के ई. अरविंद कुमार और विद्यालय के प्रबंध निदेशक किशोर कुमार ने संयुक्त रूप से केक काटकर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. 

अपने उद्घाटन संबोधन में उप विकास आयुक्त ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी बहुत आवश्यक है. खेल से स्वस्थ शरीर और मानसिक रूप से बच्चे तैयार होते हैं. इस तरह का आयोजन विद्यालय के द्वारा आयोजित करना सराहनीय है. 

ई. अरविंद कुमार ने अपनी संबोधन में बतलाया कि विद्यालय में शैक्षणिक माहौल के साथ-साथ एक्स्ट्रा एक्टिविटी की व्यवस्था बच्चों की सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध हो रहा है. उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को खेल प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए धन्यवाद दिया. 

आज विभिन्न विधाओं में सफल छात्रों को कप एवं शील्ड से पुरस्कृत किया गया. आज खेले गए बैलून रेस में सुंदरम प्रथम अश्विक द्वितीय और तृषा तृतीय स्थान पर रही. टॉफी रेस में संध्या प्रथम कृष्ण द्वितीया और रागिनी तृतीय स्थान पर रहे 100 मीटर रेस एक्सप्लोर बालिका वर्ग में अरूणिता प्रथम नंदिता द्वितीय और तन्वी तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं बालक वर्ग में प्रथम सुशांत द्वितीय और चिराग तृतीय स्थान पर रहे. फ्रोग्रेस में केशव प्रथम आयुष द्वितीय और सुशांत तृतीय स्थान पर रहे. चेयर रेस में कृष्ण प्रथम केशव द्वितीय और अश्विक तृतीय स्थान पर रहे. थ्री लेग रेस में कृष्ण और यशवर्धन प्रथम आदित्य और आकाश द्वितीय अंकेश एवं आयुष तृतीय स्थान पर रहे. ड्रेस कंपटीशन में आयुष कुमार प्रथम केशव द्वितीय रजनीश कुमार तृतीय स्थान पर रहे. कबड्डी बालक वर्ग में वर्ग नवम के छात्र ने कप पर कब्जा जमाया. वहीं बालिका वर्ग में टॉम एंड जैरी ने विक्ट्री विक्टोरिया को मुकाबले में 5 पॉइंट से पराजित कर कप पर कब्जा किया. 

इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर वंदना कुमारी अकादमी की इंचार्ज विजय कुमार सिंह एवं अन्य शिक्षक तथा भारी संख्या में अभिभावक एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे.

दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 07, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.