जिसमें पब्लिक की टीम ने प्रशासन की टीम को सात विकेट से पराजित किया। पब्लिक एलेवेन की टीम के कप्तान विनोद विनीत ने ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। उनका निर्णय हद तक सफल साबित हुआ।
प्रशासन टीम की ओर पारी की शुरुआत टीम के कप्तान प्रशिक्षु एसडीपीओ आलोक कुमार और एसआई मु. रिजवान ने की। कप्तान आलोक ने 43 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। वहीं रिजवान ने 28 रन बनाए। इसके अलावा इस टीम की ओर से उपकप्तान बिजली विभाग के एसडीओ विजय कुमार, अमित रंजन धर्मेन्द्र, निलेश, विश्वनाथ, पप्पू, प्रकाश, सिंचाई विभाग के एसडीओ कुणाल कुमार त्रिपाठी आदि ने अपनी जिम्मेदारी निभाई। टीम ने निर्धारित 16 ओवर में आठ विकेट खोकर 153 रन बनाए में। पब्लिक टीम की ओर से नीतीश राणा ने तीन ओवर में 15 रन देकर दो विकेट झटके। इसके अलावा दुर्गा यादव, शाकिब अयाज, देवराज ने भी महत्वपूर्ण विकेट लिए। जवाब में निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी पब्लिक टीम ने 19 वें ओवर में महज तीन विकेट खोकर कर मैच जीत लिया।पब्लिक टीम की ओर से पारी की शुरुआत पत्रकार गौरव कबीर और दुर्गा यादव ने की। इस टीम का पहला विकेट दुर्गा के रूप में गिरा। उसने 22 रन बनाएं। एक छोर से गौरव कबीर विकेट को थामे रखा। उसने 27 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। उसके बाद नीतीश राणा ने शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन किया। बाद में खराब शाट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे। चौथे विकेट के लिए शाकिब आयाज ने धुरंधर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 83 रन बनाएं। जबकि पत्रकार अरूण कुशवाहा ने पहली गेंद पर चौक्का जर दिया। वहीं 19 वें ओवर में खराब गेंदबाजी और खराब क्षेत्ररक्षण के कारण वाईड और बाईं के रूप में पांच रन मिले। इस टीम की ओर से पत्रकार विनोद विनीत, दिलीप दीप, अरूण कुशवाहा, रजनीकांत ठाकुर, गौरव कबीर, कौनेन बसीर, नीतीश राणा, शाकिब अयाज, दुर्गा यादव, देवराज खेल रहे थे।इस तरह पब्लिक टीम ने सात विकेट से मैच जीत लिया।
पब्लिक टीम के खिलाड़ी शाकिब आयाज को मैन ऑफ द मैच के साथ साथ बेस्ट स्ट्राईकर का पुरस्कार मिला। उसे एनडीएवी स्कूल के निदेशक सजनदेव कुमार ने 31 सौ रूपया का नगद पुरस्कार दिया। मैच में निर्णायक की भूमिका मासूम मलिंगा और कैफी ने निभाई। वहीं उद्घोषक की भूमिका कामरान हबीब और अजीत कुमार ने निभाई। मौके पर टुर्नामेंट आयोजन समिति के संचालक नीतीश राणा, अध्यक्ष दुर्गा यादव, शाकिब अयाज, रणजीत कुमार राणा,वरूण विराज, रणवीर यादव, जितेन्द्र उर्फ जीतू,मंटू झा सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।
(रिपोर्ट: कुमारी मंजू)
No comments: