घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। बताया गया कि बुधवार की रात करीब पौने 10 बजे खावन दियारा में रोड का कालीकरण करवा कर ठेकेदार पवन कुमार राय अपने परिवार के ही चार लोगों के साथ वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान पुरैनी थाना क्षेत्र के कड़ामा पेट्रोल पंप के पास पीछे से आए दो बाइक सवार छह बदमाशों ने कार को ओवरटेक कर रोक लिया।
कार रुकते ही बाइक सवार बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर बीच में बैठे ठेकेदार पवन कुमार राय को गाड़ी से उतारकर गोलियों से छलनी कर दिया। घटना के समय कार में मौजूद मृतक के भाई पुष्पम कुमार ने बताया कि बदमाशों ने पवन कुमार राय को लगभग 15 गोलियां मारी। बदमाशों के जाने के बाद उनलोगों ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। मौके पर पुरैनी थाने की पुलिस पहुंची और घटना की जांच पड़ताल में जुट गई।
बताया जा रहा है कि ठेकेदारी के विवाद में पवन कुमार राय को गोली मारी गई है। हालांकि परिजन अभी इस संबंध में कुछ बताने की स्थिति में नहीं है। घटना स्थल पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। पुरैनी थाने की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
बता दें कि इससे पूर्व 2 दिसंबर की शाम उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र के चौसा में बाइक सवार बदमाशों ने एक कार सवार युवक की गोली मार कर हत्या कर दी थी। इस घटना का पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है। परिजनों के मुताबिक उसे लगभग 10 गोलियां मारी गई थी। मृतक पुरैनी थाना क्षेत्र के वार्ड-13 का रहने वाला था।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 12, 2024
Rating:


No comments: