मधेपुरा जिले के घैलाढ़ में बिहार राज्य सीनियर महिला हैंडबॉल और बिहार राज्य सीनियर पुरुष महिला बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में जिला हैंडबॉल के द्वारा 12वीं बिहार राज्य सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता ओर 31वीं बिहार राज्य सीनियर पुरुष महिला बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप घैलाढ़ प्रखंड के कामेश्वर मध्य विद्यालय परमानपुर में शुक्रवार से शुरू हो गया.
शहीद कैप्टन आशुतोष 12वीं बिहार राज्य सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ शहीद के पिता डॉ. रबिन्द्र भारती, प्रो. सत्यजीत यादव, डा. बी. के. आर्यन, पैक्स अध्यक्ष ललन यादव, बीएनएमयू के निदेशक खेल के डा. मो. अब्दुल फजल ने फीता काटकर कर किया. शुभारंभ से पहले शहीद कैप्टन आशुतोष के चित्र पर खिलाड़ियों और आयोजन सदस्यों ने राष्ट्रीय गीत के साथ पुष्प अर्पित किया. मौके पर प्रो. सत्यजीत यादव ने कहा कि खेल मनुष्य के जीवन का एक महत्वपूर्ण अध्याय है.
कोई भी खेल हो इससे प्रतिस्पर्धा की भावना मन में जगती है. खेल में जीत और हार तो तय है. पैक्स अध्यक्ष ललन यादव ने कहा कि इस सुदूर इलाके में इस तरह के प्रतियोगिता का आयोजन सराहनीय प्रयास है. कई जिलों से आये महिला टीम के खिलाड़ियों की प्रतिभा से इस सुदूर इलाके के खिलाड़ियों में कुछ बेहतर कर पाने की ललक पैदा होगी.
मौके पर आयोजन अध्यक्ष ई. नरेंद्र चंद्र नवीन ने कहा कि किसी भी परिवार का सदस्य आइएएस या आइपीएस
बनता है तो वह अपने गाँव शहर का नाम राज्य या पूरे देश में ही रौशन कर पाता है. बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव बृजकिशोर शर्मा ने प्रतियोगिता के बारे में बताया कि यहाँ आयोजित इस प्रतियोगिता से हैं जो टीम निकलेगी, वह बिहार की एक टीम बनेगी जो आगामी बिहार के पूर्णिया में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार राज्य सीनियर वूमेन हैंडबॉल टीम का नेतृत्व करेगी. प्रतियोगिता का संचालन प्रो. श्रीमंत जैनेंद्र कर रहे थे.मौके पर राम कुमार यादव, अशोक यादव, प्रो. अमरेंद्र यादव, हरित कृष्ण यादव, राजनंदन यादव, उमेशचंद्र यादव, भूपेंद्र यादव, प्रीति यादव, मुखिया देवराज अर्श अजीर बिहारी, महाधन ठाकुर, पैक्स अध्यक्ष अंगद कुमार, थानाध्यक्ष रंजन कुमार, समिति प्रतिनिधि सुमन स्वामी, रतन कुमार यादव, मो. सिराज आलम सहित आयोजन कमेटी के सदस्य मौजूद थे. प्रतियोगिता का शुभारम्भ बरौनी और जहानाबाद के बीच खेल से हुआ. बरौनी ने जहानाबाद को पांच गोल से, सिवान ने पटना को दो गोल, बेगूसराय ने औरंगाबाद को 11 गोल, शेखपुरा ने नालंदा को 4 गोल, नवादा ने गया को 9 गोल, नवादा ने लखीसराय को 9 गोल , सारण ने पूर्णिया को 10 गोल ओर पटना ने वैशाली को 8 गोल से पराजित किया.
No comments: