दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल मधेपुरा में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

मधेपुरा शहर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल मधेपुरा में आज दिनांक 5 दिसंबर 2024 को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन विद्यालय के प्रबंध निदेशक किशोर कुमार ने किया। दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में लगभग 38 विधा का आयोजन किया जाना है जिसमें आज पहले दिन 26 खेल विधाओं का सफल आयोजन किया गया। आज के खेल में 400 मीटर रेस बालक वर्ग में प्रणव कुमार प्रथम, दीपक कुमार द्वितीय और राजनंदन कुमार तृतीय स्थान पर चयनित हुए। वहीं 200 मी बालक वर्ग में प्रणव कुमार प्रथम नैतिक कुमार द्वितीय और राजेंद्र कुमार तृतीय स्थान पर चयनित हुए 100 मीटर बालक वर्ग रेस में प्रणव कुमार प्रथम स्थान पर दीपक कुमार द्वितीय स्थान पर और उत्सव राज तृतीय स्थान पर चयनित हुए। स्लो साइकिल रेस में साहिल कुमार प्रथम और हर्षवर्धन कुमार द्वितीय स्थान पर रहे, वहीं जूनियर ग्रुप में चाहत प्रथम आकाश द्वितीय और प्रतीक आनंद तृतीय स्थान पर रहे। 200 मी बालिका वर्ग में रुखसाना खातून प्रथम जिया राज द्वितीय और आसमा परवीन तृतीय स्थान पर चयनित हुए। लंबी कूद बालिका वर्ग में रुखसाना खातून प्रथम, आसमा परवीन द्वितीय और खुशबू कुमारी तृतीय स्थान पर रही। स्पून मार्बल रेस में दीपिका प्रथम, आसमान परवीन द्वितीय, डोली कुमारी तृतीय स्थान पर रही। शॉट पुट बालिका वर्ग में डोली कुमारी प्रथम आसमा परवीन द्वितीय और प्रिया कुमारी तृतीय स्थान पर रही। वॉलीबॉल बालक वर्ग में सुधांशु की टीम विजेता और अमन कुमार की टीम विजेता रही। वहीं जूनियर ग्रुप में टीम ए शशांक शेखर की टीम विजेता और टीम B रमन कुमार की टीम उपविजेता रही। लंबी कूद बालक वर्ग में राजनंदन कुमार प्रथम, प्रणव कुमार द्वितीय और प्रियदर्शी कुमार तृतीय स्थान पर रहे। ऊंची कूद बालक वर्ग में मानस कुमार प्रथम राजनंदन द्वितीय और प्रणव कुमार तृतीय स्थान पर चयनित हुए। 

उद्घाटन संबोधन में विद्यालय के निदेशक किशोर कुमार ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद का महत्वपूर्ण स्थान है। खेल से भाईचारा एवं सद्भावना जागृत होती है। बच्चों में अनुशासन आता है। विद्यालय प्रबंधन इन सारी बातों को ध्यान में रखकर प्रत्येक वर्ष वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करवाते आ रही है।

विद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर वंदना कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि जीत और हार खेल के दो पहलू हैं। जिन्होंने अपना सर्वस्व दिया वह विजेता रहा और जो उपविजेता रहे उसे भी अपनी गलती से सीख लेनी चाहिए और आगे के प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ देकर विजेता बनने का प्रयास करना चाहिए। 

मौके पर विद्यालय के अकादमिक इंचार्ज विजय कुमार सिंह, खेल शिक्षक राकेश कुमार, चंदन कुमार, सुनील कुमार, शंभू कुमार, अमित कुमार, गरिमा राज, रीता गुप्ता, सिद्धि, सृष्टि, निर्मला एवं अन्य ने अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया।
(रिपोर्ट: मुरारी सिंह)
दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल मधेपुरा में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल मधेपुरा में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 05, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.