गोपाष्टमी महोत्सव प्रारंभ, कृष्णलीला से कार्यक्रम का आगाज

शुक्रवार से मधेपुरा गौशाला परिसर में मथुरा वृन्दावन के कलाकारों की ओर से आगामी 11 दिसंबर तक कृष्णलीला का मंचन होगा. कृष्णलीला के कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं की उपस्थिति रहती है. 

उल्लेखनीय है कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग, जिला प्रशासन एवं श्री मधेपुरा गौशाला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में यह कार्यक्रम मधेपुरा गौशाला परिसर में आयोजित हो रहा है. 

गौशाला सचिव पृथ्वीराज यदुवंशी ने बताया कि 06 से 11 दिसंबर तक मथुरा वृन्दावन के कलाकारों की ओर से कृष्णलीला तथा 13 से 15 दिसंबर तक मुख्य महोत्सव का आयोजन होगा, जिसमें मुंबई एवं देश के नामचीन कलाकारों की ओर से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

(नि. सं.)

गोपाष्टमी महोत्सव प्रारंभ, कृष्णलीला से कार्यक्रम का आगाज गोपाष्टमी महोत्सव प्रारंभ, कृष्णलीला से कार्यक्रम का आगाज Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 06, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.