पीएम पोषण योजना के तहत मिलने वाले मध्यान्ह भोजन की राशि में प्रति छात्र बढ़ोतरी की गई है. बता दें कि वर्ग 1 से 5 के लिए प्रति छात्र अब 6. 19 रुपए जबकि वर्ग 6 से 8 के विद्यार्थियों के लिए प्रति छात्र अब 9. 29 रुपए खर्च होंगे. दरअसल नई दर 1 दिसंबर से प्रभावी हो गई है जिसका सीधा फायदा स्कूल में अध्यनरत छात्रों को मिलेगा.
एमडीएम योजना की राशि बढ़ाई जाने से छात्रों को और बेहतर पौष्टिक खाना मिलेगा. इस बारे में डीपीओ एमडीएम मिथिलेश कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा बच्चों को दिए जाने वाले एमडीएम की राशि में बढ़ोतरी कर दी गई है. नए परिवर्तन के अनुसार अब वर्ग 1 से 5 के छात्रों को 6.19 रुपए और वर्ग 6 से 8 तक के लिए 9.29 के हिसाब से मिड डे मील दिया जाएगा । मध्यान्ह भोजन योजना के तहत सरकार के माध्यम से राशि में बढ़ोतरी किए जाने से बच्चों को पौष्टिक खाना मिलेगा। फिर विभागीय अफसर का कहना है कि एमडीएम योजना को प्रखंड के स्कूलों में व्यवस्थित तरीके से संचालित करने के लिए प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया है. सरकार से जारी नई दिशा निर्देश के आलोक में 1 दिसंबर से स्कूलों में नई दर के साथ भुगतान हो रहा है. बता दे कि इससे पहले वर्ग 1 से 5 के छात्रों के लिए 5.45 रुपए और वर्ग 6 से 8 के छात्रों के लिए 8.17 रुपए की दर से एमडीएम के लिए निर्धारित थी । शंकरपुर प्रखंड में 77 विद्यालयों में एमडीएम योजना संचालित है जिसमें करीब 20,453 हजार से अधिक बच्चे अध्यनरत हैं । बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्कूलों में शुक्रवार को अंडा या फल देने की भी व्यवस्था की गई है. इसके अलावा सप्ताह के प्रत्येक दिन के हिसाब से जारी मेनू के अनुसार छात्रों को भुगतान दिया जाता है।
प्रतिदिन एमडीएम की रिपोर्ट देनी होगी
एंड्राइड बेस्ट एप ई शिक्षा कोष से मध्यान भोजन से संबंधित आंकड़े प्रतिदिन स्कूल के प्रधानाध्यापक को देना है. योजना की रिपोर्ट प्रतिदिन निदेशालय द्वारा ली जा रही है. एंड्रॉईड बेस्ट एप के ई शिक्षा कोष से मध्यान भोजन से संबंधित आंकड़े प्रतिदिन स्कूल के प्रधानाध्यापक को देने हेतु निर्देशित किया गया है इसके बावजूद इस कार्य में लापरवाही की जा रही है. रिपोर्ट नहीं देने वाले प्रधानाध्यापक को जिला कार्यालय में आकर जवाब देना होगा।
एमडीएम का निर्धारित मेन्यू गुणवत्ता में सुधार होगा
विद्यालयों में निर्धारित मिड डे मील में मेनू के अनुसार सोमवार को चावल मिक्स दाल और हरी सब्जी मंगलवार को चावल और आलू सोयाबीन की सब्जी बुधवार को हरी सब्जी के साथ खिचड़ी और चोखा तथा मौसमी फल गुरुवार को चावल दाल और हरी सब्जी शुक्रवार को फूलों का पुलाव चना या लाल चना छोला सलाद तथा अंडा एक फल और शनिवार को हरी सब्जी के साथ खिचड़ी बच्चों का तथा मौसमी फल दिया जाता है नई दरें बढ़ने से छात्रों को मिलने वाली एमडीएम के गुणवत्ता में सुधार होगा।
बेहतर संचालन को लेकर एच एम को निर्देश
"मिड डे मील योजना में केंद्र सरकार की ओर से छात्रों को दिए जाने वाले राशि में बढ़ोतरी की गई है. उसी के अनुरूप योजना के तहत राशि खर्च होगी. एमडीएम योजना को स्कूलों में बेहतर संचालन को लेकर प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया है. स्कूल जांच के दौरान एमडीएम की गुणवत्ता के अलावा साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है" - मिथिलेश कुमार डीपीओ एमडीएम.
No comments: