कुमारखंड प्रखंड क्षेत्र के बिशनपुर सुंदर पंचायत के भतनी स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर परिसर में शुक्रवार को भगवान बिरसा मुंडा के 150 वीं जयंती पर विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत माल पहाड़ी जनजाति वर्ग के लोगों के बीच आयोजित ग्राम सभा का दीप प्रज्ज्वलित कर डीएम तरनजोत सिंह ने डीडीसी अवधेश कुमार आनंद, एसडीएम संतोष कुमार, सीएस मिथिलेश ठाकुर सहित जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी के साथ शुभारंभ किया।
मौके पर स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद माल पहाड़ी जाति के बच्चियों ने सामुहिक स्वागत नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए डीएम तरनजोत सिंह ने कहा कि आज जनजातीय समुदाय के उत्थान को लेकर बलिदान देने वाले भगवान बिरसा मुंडा का 150 वीं जयंती जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस अवसर पर विभिन्न विभागों आईसीडीएस, मनरेगा, जीविका, स्वास्थ्य विभाग के तहत आयुष्मान कार्ड, स्वच्छता ,अनुसुचित जाति जनजाति सहित अन्य कई विभागों का स्टाॅल लगाया गया है। जहां पात्र लाभुकों को जानकारी के साथ सरकार की योजना का लाभ मिल सकता है। इसके लिए पात्र लाभुकों को आवेदन देकर लाभ उठाना है। उन्होंने कहा 15 से 26 नवंबर तक धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत कैंप लगाया गया है। उन्होंने कहा कि जिले के आठ प्रखंड के विभिन्न पंचायत में करीब दो हजार की जनजातीय परिवार के लोग हैं। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत इस समुदाय के लोगों को सभी तरह के बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि कैंप में जाकर इच्छुक लाभुक विभिन्न योजनाओं की जानकारी लेकर और आवेदन देकर लाभ लेने का काम करें।
उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड, जाॅब कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना सहित अन्य योजनाओं का स्टाल पर जाकर अप्लाई कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। डीएम ने कहा कि जीविका से जुड़ कर माल पहाड़ी जाति की महिलाएं काफी आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि सीओ को निर्देश दिया गया है कि बिशनपुर बाजार के वार्ड 11 व 12 में रहने वाले जनजातीय समुदाय के लोगों के लिए एक सामुदायिक भवन निर्माण को लेकर जमीन चिह्नित करें। ताकि सामुदायिक भवन का निर्माण किया जा सके। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए स्टाॅल का निरीक्षण किया और एचडब्ल्यूसी परिसर में पौधारोपण किया। कार्यक्रम का संचालन डीआरडीए निदेशक पुरुषोत्तम चतुर्वेदी ने किया।
इस दौरान डीडीसी अवधेश कुमार आनंद, एसडीएम संतोष कुमार, सीएस डॉ मिथिलेश ठाकुर, जिले के विभिन्न विभाग के पदाधिकारी, प्रमुख सिंधी सूर्य, बीडीओ प्रियदर्शी राजेश पायरट, सीओ आकांक्षा, पीओ भोला दास, बीईओ कुमार गुणानंद सिंह, एमओ रूपेश कुमार, सीडीपीओ अजहर इमाम, सीएचसी प्रभारी डॉ वरुण कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कुमारी शैलजा, बीपीएम मनोज कुमार, बीएसओ राजीव केशरी, बीडब्ल्यूओ किशोर भास्कर, पिरामल फाउंडेशन के बीसी पूनम कुमारी, बीसीएम प्रेमशंकर कुमार, प्रखंड नाजीर सुमित आनंद, पीटीए किशोर झा, आशीष कुमार सिंह, जेई मुकेश कुमार मुकुंद, सहायक शंकर झा, अवन कुमार सहित अन्य कर्मी व पदाधिकारी तथा सैकड़ों लोग मौजूद थे।
विभिन्न विभागों का लगाया गया स्टाॅल
जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर बिशनपुर सुन्दर पंचायत स्थित भतनी बाजार में आयोजित विशेष ग्राम सभा में विभिन्न विभागों का स्टाॅल लगाया गया। जहां विभिन्न स्टाॅल का डीएम तरनजोत सिंह, डीडीसी अवधेश कुमार आनंद, एसडीएम संतोष कुमार, सीएस मिथिलेश ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी पहुंच कर निरीक्षण किया। इस दौरान जीविका के द्वारा लगाए गए स्टॉल पर वेणुशिल्प जीविका महिला उत्पादक समूह, सिंघेश्वर जीविका महिला किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड, ओएसएफ तथा दीदी की नर्सरी का स्टॉल लगाया गया था । जिसमें बांस से बनने वाली सभी प्रकार की सामग्री एवं शुद्ध मुंग दाल, बीज, सरसों तेल का स्टॉल पर रखे गए। जिसका निरीक्षण कर डीएम ने प्रशंसा किए। साथ ही ऑनलाइन मार्केटिंग के बारे में सुझाव भी दिए। मौके पर बीपीएम मनोज कुमार, रामकुमारी देवी, माया देवी, सुलेखा देवी, रमिता देवी, बबीता देवी, किरण देवी, पवन कुमार आदि स्टॉल पर मौजूद थे। इसी तरह डीएम ने शिक्षा, स्वास्थ्य, मनरेगा, अनुसुचित जाति जनजाति, आयुष्मान भारत कार्ड, स्वच्छता, आईसीडीएस आदि के लगाए गए स्टाॅल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान सभी स्टाॅल पर मौजूद पदाधिकारी व कर्मी द्वारा उन्हें अपने अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान डीएम ने सभी विभागों के पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आईसीडीएस के स्टाॅल पर डीएम ने माल पहाड़ी जाति की गर्भवती महिला रंजीता देवी व भारती देवी की गोदभराई की रश्म पूरी करवाई। इस दौरान डीएम ने नौनिहाल शिवम कुमार का अन्न प्राशन करवाया। मौके पर डीडीसी अवधेश कुमार आनंद, एसडीएम संतोष कुमार, सीएस मिथिलेश ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा)
भगवान बिरसा मुंडा के 150 वीं जयंती पर विशेष ग्रामसभा का आयोजन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 15, 2024
Rating:
No comments: