मधेपुरा जिला के घैलाढ़ ओपी क्षेत्र में प्रेम प्रसंग में एक बार फिर एक युवक द्वारा एक नाबालिक लड़की को फुसलाकर भाग ले जाने का मामला सामने आया है. मामले के संबंध में नाबालिक लड़की के पिता के बयान पर आरोपी युवक सरोज कुमार यादव के साथ चार पांच लड़के के विरुद्ध नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाने का मामला दर्ज किया गया है।
आरोप के अनुसार घटना 9 अक्टूबर 24 की है घटना के दिन करीब दो बजे रात्रि आरोपी लड़के स्कॉर्पियो पर चार पांच अज्ञात लड़के के साथ नाबालिग लड़की के घर पहुँच कर लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाया गया। इसके बाद परिजनों लगातार उसकी तलाश कर रहे थे। परंतु लड़की का कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार को लड़की के पिता ने घैलाढ़ ओपी में आवेदन दिया, उसके आधार पर ओपी अध्यक्ष अवधेश प्रसाद ने आरोपी सरोज कुमार यादव एवं पांच अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है।
नाबालिग लड़की को बहला कर घर से भगा ले जाने का आरोप, मामला दर्ज
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 13, 2024
Rating:
No comments: