ज्ञात हो कि बनमनखी जंक्शन से अमृतसर जाने के लिए ट्रेन संख्या 14617 जनसेवा एक्सप्रेस का परिचालन किया जाता है। जिसके खुलने का समय 6.30 बजे प्रातः है। बुधवार को उक्त ट्रेन का मेल बिहारीगंज से खुलने वाली डीएमयू ट्रेन संख्या 05237 से नहीं हो पाया। इस कारण सैकड़ों यात्री जन सेवा पकड़ने से वंचित रह गए । इसपर यात्रियों ने अपना अपना आक्रोश व्यक्त किया।
यात्रा कर रहे मधेपुरा जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव डॉक्टर सुमन कुमार झा ने बताया कि ट्रेन मेल नहीं रहने के कारण प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में यात्री ट्रेन पर नहीं चढ़ पाते हैं। इससे यात्रियों को आर्थिक शारीरिक व मानसिक परेशानी झेलना पड़ता है। यात्रा कर रहे यात्री संतोष शाह, शंकर कुमार मंडल, गौरव कुमार,विमल कुमार, मो.मोतीम आदि ने बताया कि बिहारीगंज से खुलने वाली डेमू ट्रेन अगर 5 मिनट भी लेट बनमनखी जंक्शन पहुंचती है तो उक्त ट्रेन से वंचित रह जाना पड़ता है। इसलिए उपरोक्त ट्रेन को बिहारीगंज से चलाई जाने की मांग की है। ताकि बिहारीगंज तथा आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के लाखों लोगों को उक्त ट्रेन का लाभ मिल सके। वहीं उपरोक्त बाबत मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर को भी पत्र प्रेषित किया गया है।
(रिपोर्ट: रानी देवी)
No comments: