बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग में फूस के घर के सभी सामान जलकर राख

मधेपुरा जिला के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र के परमानंदपुर थाना क्षेत्र के भतरंधा परमानपुर पंचायत के घोपा गांव वार्ड नंबर 11 में बुधवार की दोपहर बिजली की शार्ट सर्किट से लगी आग में एक फूस का घर समेत घर में रखे हजारों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गई. 

ग्रामीण की मदद से भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने से घर में रखा कपड़ा अनाज बर्तन विभिन्न कागजात समेत हजारों रुपए की संपत्ति जल का राख हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि गृहस्वामी हरिनंदन यादव सपरिवार धान धान काटने के लिये चले गए थे। बिजली की शार्ट सर्किट से अचानक मीटर में आग लगी और  मीटर से घर में आग पकड़ लिया. आग की लपेट देख आसपास के लोग जमा हो गए। जब तक लोग कुछ समझ पाए आग की लपेट तेज हो गई और देखते-देखते आग ने घर को अपनी चपेट में ले लिया । 

ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए आसपास के सभी चापाकल आदि से पानी लेकर आग पर किसी तरह काबू पाया। वही अग्निपीड़ित हरिनंदन यादव ने बताया कि हम लोग मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं. आग लगने से हम लोग के ऊपर मुसीबत का पहाड़ टूट गया है। आग लगने की घटना की सूचना परमानंदपुर थाना एवं बिजली जेई दी गई है. सूचना पर परमानंदपुर थाना अध्यक्ष रंजन कुमार ओर बिजली विभाग के कर्मी दलबल के साथ पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। पीड़ित परिवार और ग्रामीणों ने प्रशासन से उचित मुआवजा दिलवाने की मांग की है।

बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग में फूस के घर के सभी सामान जलकर राख बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग में फूस के घर के सभी सामान जलकर राख Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 13, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.