पोषण माह के अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषण प्रदर्शनी का आयोजन

बाल विकास परियोजना, शंकरपुर अंतर्गत राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-19 पर पोषण प्रदर्शनी का आयोजन किया गयाl इस दौरान सेविकाओं द्वारा पोषण प्रदर्शनी के माध्यम से उपस्थित महिलाओं एवं समुदाय के लोगों को पोषण से संबंधित विस्तृत जानकारी दी जा रही थीl साथ ही प्रत्येक माह की भांति इस माह भी 19 तारीख को अन्नप्राशन दिवस परियोजना अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केदो पर आयोजित की गईl  

 इसी क्रम में विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 19 पर श्रीमती आरती कुमारी का गोद भराई एवं सागर कुमार का अन्नप्राशन तथा आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-68 पर आरूषी, स्वाति एवं आंचल कुमारी का अन्नप्राशन किया गयाl साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र पर वृक्षारोपण भी किया गयाl

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाल विकास परियोजना पदाधिकारी स्वाति कुमारी ने कहा कि अन्नप्राशन से बच्चों का मानसिक एवं शारीरिक विकास होता हैl अन्नप्राशन संस्कार 16 संस्कार के सातवें स्थान पर आता है. जन्म के छह माह तक शिशु माता के दूध पर ही निर्भर रहता है. इसके बाद जब पहली बार शिशु को पारंपरिक विधियों के साथ अनाज खिलाया जाता तो उसे अन्नप्राशन कहते हैंl 6 माह बाद बच्चों में ऊपरी संतुलित आहार जिसे अन्नप्राशन के दिन से पूरा किया जाना अनिवार्य हैl बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा उपस्थित गर्भवती महिलाओं से गर्भावस्था के दौरान खुश रहने का अनुरोध किया गया एवं किसी भी प्रकार का सहयोग के लिए आंगनबाड़ी सेविका/आशा/ नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करने के लिए कहा गयाl

वहीं स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत सभी सेविकाओं को माता बैठक एवं गृह भ्रमण के दौरान इसकी चर्चा करने एवं स्वच्छता के प्रति समुदाय के लोगों को जागरूक करने के लिए सेविका को निर्देश दिया गयाl

कार्यक्रम में प्रखंड समन्वक राजेश कुमार, महिला पर्यवेक्षिका शाहिना परवीन, रीता कुमारी सेविका सरिता राजनंदनी, गुड्डी, ज्ञानमाला, नीलोफर परवीन, श्याम, करिश्मा, मालती, साधना, गीता साथ-साथ कई लाभुक एवं समुदाय के लोग मौजूद थेl
पोषण माह के अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषण प्रदर्शनी का आयोजन पोषण माह के अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषण प्रदर्शनी का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 20, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.