अवैध नर्सिंग होम सील, मधेपुरा टाइम्स ने खिलाफ में छापी थी खबर

मधेपुरा जिला के घैलाढ़ प्रखंड अन्तर्गत एस बी आई के समीप अवैध रूप से चला रहे लाइफ केयर नर्सिंग होम (अस्पताल) को घैलाढ़ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा ललन कुमार और थानाध्यक्ष अवधेश कुमार की उपस्थित में छापेमारी कर शुक्रवार को सील कर दिया गया है। 

छापेमारी के दौरान पुलिस नर्सिंग होम संचालक विनोद कुमार को गिरफ्तार कर हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। छापेमारी के दौरान नर्सिंग होम एक भी मरीज नहीं पाया गया। 

नर्सिंग होम सील करने के दौरान ही एक किडनी स्टोन के मरीज पुनिया देवी पति बिरेंद्र सादा बेलोखरी वार्ड 12 के परिजन जब खाना लेकर नर्सिंग होम पहुंचे तो अस्पताल सील देख भौंचक रह गये । वहीं मौजूद पीएचसीप्रभारी और थानाध्यक्ष को बताया कि बीते शनिवार को किडनी स्टोन का आपरेशन हुआ था सुबह में घर से खाना लाने गए थे। आने के बाद नर्सिंग होम में ताला लगा हुआ। नर्सिंग होम संचालक मरीज को कहाँ ले गया इसका पता नहीं चल रहा है। जिसके बाद नर्सिंग होम संचालक से पूछताछ में बताया कि तीन आपरेशन मरीज को गोडियारी आवास पर छापेमारी के डर से शिफ्ट किया गया। जिसके बाद पीएचसी प्रभारी और थानाध्यक्ष अवधेश प्रसाद ने गोडियारी में भी छापा मारा, वहां से भी मरीज को दूसरे जगह रख दिया गया है। 


पीएचसी प्रभारी डा ललन कुमार ने बताया कि कई वर्षों से बिना लाइसेंस का लाइफ केयर नर्सिंग होम चल रहा था। इसकी शिकायत बार-बार मिल रही थी। वहीं अवैध गर्भपात की शिकायत मिल रही थी। मिली अवैध रूप से होने वाले गर्भपात व लिंग जांच किया जाता है। अवैध और मानकों के विपरीत चल रहे निजी नर्सिंग होम को सील किया गया है।  इस कार्रवाई से अवैध नर्सिंग होम संचालकों में हड़कंप मच गया। पीएचसी प्रभारी डा ललन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि प्रखंड में बिना रजिस्ट्रेशन और डॉक्टर के कई अवैध नर्सिंग होम का संचालन किया जा रहा है।

बताते चलें कि मधेपुरा टाइम्स ने 13 सितम्बर को इस नर्सिंग होम के खिलाफ खबर छापी थी, जिसका लिंक यहाँ है: https://www.madhepuratimes.com/2024/09/illegal-nursing-home.html

अवैध नर्सिंग होम सील, मधेपुरा टाइम्स ने खिलाफ में छापी थी खबर अवैध नर्सिंग होम सील, मधेपुरा टाइम्स ने खिलाफ में छापी थी खबर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 20, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.