मेला में विभिन्न तरह के दुकानो पर लोग जमकर खरीदारी करते नजर आए। बताया गया कि अम्बेडकर टोला में लगभग तीन दशक से अनंत पूजा के अवसर पर सार्वजनिक सहयोग से मेला लगाया जाता है। जगह अभाव के कारण अनंत पूजा मेला वृहद रूप नहीं ले सका है। पंडित ललित झा के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ प्रतिमाओ की पूजन अनुष्ठान कराया गया।
पुजारी ने अनंत चतुर्दशी का महत्व समझाते हुए भक्तों को आशीर्वाद दिया। उन्होंने बताया कि इस दिन अनंत धागा बांधने से जीवन में सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है।
अनंत पूजा मेला समिति के अध्यक्ष अरूण कुमार, उपाध्यक्ष शिवम कुमार, कोषाध्यक्ष दानवीर कुमार, सचिव अमन कुमार ने बताया कि हर वर्ष अनंत पूजा के अवसर पर मेला का आयोजन किया जाता है। सार्वजनिक सहयोग से अनंत पूजनोत्सव का आयोजन हुआ है। पूजनोत्सव को सफल बनाने में बाबुल कुमार, मदन कुमार, प्रिंस कुमार, राजीव कुमार, आलोक कुमार, सुधीर कुमार, जीतू कुमार, चंदन कुमार सहित अन्य लोगों का सहयोग रहा।
No comments: