"भाजपा और आरएसएस देश में नफरत और भय की राजनीति कर रही है": एनएसयूआई

कांग्रेस नेता लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर भाजपा के केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी करने एवं भाजपा के पूर्व विधायक द्वारा जान से मारने की धमकी देने के खिलाफ मधेपुरा एनएसयूआई ईकाई ने जिलाध्यक्ष निशांत यादव के नेतृत्व में भूपेंद्र नारायण मंडल चौक पर आक्रोश पूर्ण विरोध प्रदर्शन किया । 

बड़ी संख्या में आक्रोशित एनएसयूआई कार्यकर्ता पार्वती विज्ञान महाविद्यालय से नारेबाजी करते हुए कॉलेज चौक स्थित भूपेंद्र नारायण मंडल के प्रतिमा तक पहुंचे और सड़क को घेरकर मोदी सरकार के खिलाफ घंटों नारेबाजी की गई। प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि भाजपा और आरएसएस देश में भय और नफरत की राजनीति कर रही हैं। विपक्ष के नेता को सरेआम जान से मारने की धमकी देना देश में आराजक माहौल को बयां कर रहा है । 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार देश के कमजोर वर्ग किसान, मजदूर, छात्र, युवा और महिलाओं के हक और सम्मान से जुड़े सवाल सरकार से पूछ रहे हैं । राहुल गांधी को देश की जनता का अपार मुहब्बत, सम्मान और समर्थन मिल रहा है । जिससे भाजपा और आरएसएस घबराई हुई है, और कांग्रेस को डराने का प्रयास कर रही है । लेकिन राहुल गांधी डरने वाले नहीं हैं । उन्होंने साफ कहा था न हम डरेंगे और न ही झुकेंगे । 

जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि सरकार के घोटाले, महंगाई, बेरोजगारी, जीएसटी, किसान और मजदूर  विरोधी कानून पर राहुल गांधी मुकर होकर सरकार से सवाल किया तो सरकार ने उन्हें ईडी का भय दिखाया, फर्जी मुकद्दमे किए गए, लोकसभा से निष्कासित किया जब इनसे भी नहीं डरे तो जान से मारने की धमकी दी जा रही है । उन्होंने कहा कि विपक्ष के सबसे बड़े नेता पर इस तरह के हमले लोकतंत्र के लिए खतरनाक है । मोदी सरकार की चुप्पी साफ साबित कर रही है कि केंद्रीय मंत्री द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी और एक भाजपा नेता द्वारा जान से मारने की धमकी सरकार के इशारे पर दी गई है । जिसे देश की जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी । हमारी मांग है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और धमकी देने वाले भाजपा नेता को अविलंब निष्कासित करे और गिरफ्तार कर जेल भेजा जाय नही तो यह आंदोलन थामने वाला नहीं है । 

एनएसयूआई जिला सचिव सोनू कुमार ने कहा कि भाजपा और आरएसएस राहुल गांधी जी के लोकप्रियता से घबराई हुई है । इसलिए इस तरह की ओछी राजनीति पर उतर आई है ।  वहीं प्रखंड संयोजक आशीष कुमार ने कहा कि भाजपा और आरएसएस के गीदर भभकियों से जननेता राहुल गांधी डरने वाले नही हैं । देश की जनता उनके साथ है ।

विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से आलोक कुमार आनंद, मंटू यदुवंशी, निरंजन कुमार, संतन कुमार, रणधीर कुमार, राजा कुमार, मनीष मेहरा, दिलखुश कुमार, अमित कुमार, आशीष कुमार, अंकित कुमार, रणधीर रॉय, मो रहमत, समेत दर्जनों एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद थे।

"भाजपा और आरएसएस देश में नफरत और भय की राजनीति कर रही है": एनएसयूआई "भाजपा और आरएसएस देश में नफरत और भय की राजनीति कर रही है": एनएसयूआई Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 19, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.